*”मणिपुर से बाहर UPSC एग्जाम देने वालों को रोजाना तीन हजार रुपये दे सरकार”*
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिया आदेश.
पुरुलिया, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने-धमकाने, हिंसा कराने वाली TMC सरकार ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। आज देश और दुनिया में इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवा श्रम संघ सदाचार के लिए जाने जाते हैं। वे भारत का नाम रोशन करते हैं लेकिन आज बंगाल की मुख्यमंत्री इस्कॉन वालों को, रामकृष्ण मिशन वालों को और भारत सेवा श्रम के सन्यासियों को खुले तौर पर धमका रही हैं…
पटना: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “पहले दो चरणों के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पश्चिम, पूर्वी भारत में हाफ होने वाली है। तीसरे और चौथे चरण में भी यही हुआ… अब तय हो गया है कि 4 तारीख को ये निर्वतमान प्रधानमंत्री हो जाएंगे और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी, स्पष्ट और निर्णायक बहुमत मिलेगा।”