जमीन विवाद में दलित परिवार पर टूटा कहर, दिनदहाड़े पिता व बेटियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

उन्नाव।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर ।
महिला सशक्तिकरण के दावे की उड़ती धज्जियां। जमीन विवाद में दलित परिवार पर टूटा कहर, दिनदहाड़े पिता व बेटियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
बेटियों को जबरन गाड़ी में खींचकर ले जाने का आरोप।
आरोपी सोहरामऊ क्षेत्र में जमीनी कब्जेदारी / भू माफिया भी हैं। आरोपी इलाके में दहशत कायम किये हुये है।

लखनऊ

बिजली कटौती से प्रदेश में हाहाकार….

अपडेट…रामपुर :

महिला सिपाही ने एसओ की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर

फिर उठाया डंडा और कर दी धुनाई

महिला सिपाही के लाठी भांजने से SO घायल

खजुरिया थाना एसओ राजीव कुमार की पिटाई

थाने के अंदर आफिस में ही की गई मारपीट

कप्तान ने महिला सिपाही को निलबिंत करा

निलबिंत महिला सिपाही का वीडियो आया

महिला सिपाही ने सुनाई आप बीती

सिपाही ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाए

बोली मैं बताऊंगी प्रशासन का काला सच

मेरा नाम आरजू है में बिजनोर की रहने वाली हूँ

मेरी तैनाती रामपुर के खजुरिया थाने में है

ये वर्दी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए है

ये धमकी देते हैं

2 महिला कांस्टेबलों का स्कूटी को लेकर विवाद

एसओ पर महिला सिपाही का पक्ष लेने से नाराज थी पीड़ित आरजू

महिला पुलिस वाली आरजू ने खोला वर्दी का काला सच

बताया किसी को पकड़ कर लाएं तो एक हज़ार रुपए लेते हैं,, इनकी पूरी चेन होती है

ये इन लोगो मे खास आदत होती है कोई इनके खिलाफ बोलता है तो स्कूटी की डिग्गी में, घर में किसी आदमी को लगाकर तमंचा रखवा देंगे,ये इस प्रशासन का काला और कड़वा सच है

इससे भी कही ज़्यादा गंभीर आरोप महिला आरक्षी ने लगाकर रामपुर में सनसनी फैला दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *