झांसी : इलाइट -सीपरी रोड पर यस बैंक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

झांसी। इन दोनों झांसी के विभिन्न क्षेत्रों से किसी न किसी दिन किसी जगह आग लगने की सूचना सामने आ रही है।

गुरुवार की सूबा एलिट क रोड पर आनंद पेट्रोल पंप के सामने स्थित येस बैंक में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल करनी मौके पर पहुंचे ।

बताया जा रहा है कि बैंक जैसे ही खुल इस समय एक में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे बैंक में आग लग गई ।

तत्काल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से डर गया ।

अग्निकांड में बैंक का कुछ फर्नीचर जल गया किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई ।

आपको बता दें कि बीते दिनों की क बाजार के रस बहार चौराहे पर वृंदावन रेस्टोरेंट में भी आग लग गई थी । इसके पहले राजबहार चौराहे पर स्थित कोहली स्टोर में आग लगने से एक दर्जन दुकान चपेट में आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *