कोंच(जालौन)* इस समय जून का महीना चल रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है और दिन व दिन टेंप्रेचर बढ़ता जा रहा है मानो आसमान से आग बरस रही हो गर्म लू चलने से लोग काफी परेशांन है और लोग बीमार पड़ रहे है कोंच मे इस गर्मी ने लोगो का जीना हराम करके रख दिया है कोंच मे बढ़ते तापमान से अपने घरो मे रहने को मजबूर है और सुबह के समय दस बजे तक रोज मर्रा के कार्य जल्दी निपटाने मे लग जाते है बीते चार पांच दिनों ने फिर गर्मी बढ़ गई तापमान भी बढ़ता जा रहा है इस भीषण गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे है और उन्हे बुखार दस्त उल्टी होने की शिकायते मिलने लगी है इस भीषण हीट स्ट्रोक के मारीज भी तेजी के साथ अस्पतालो मे भर्ती हो रहे है लोगो को ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ साथ हृदय रोग की समस्या तेजी से देखने को मिल रही है इस भीषण गर्मी मे लोग अस्पतालो मे जा रहे है इस भीषण गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नही है और मौसम भी अभी गर्म है गर्मी से राहत नही मिल पा रही है अगर अब बारिश एक सप्ताह के बाद होतो है तो फिर राहत मिल सकेगी इस भीषण गर्मी मे कस्बे मे पानी की समस्या भी गहरा गई है पानी का लेबिल् प्रतिदिन नीचे जाने से पानी की समस्या लोगो को रुलाने लगी है और घरो मे लगे हैंड पम्प भी पानी देना छोड़ गए है और घरो मे लगी समर सेबिल् भी रुक रुक कर पांनी दे ने लगी है अगर जल्द पानी न वर्षा तो पानी की समस्या लोगो का जीना मुश्किल कर द
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: भीषण गर्मी से लोग परेशान बीमार हो रहे है
