कानपुर – झाड़ियों में महिला की मिली लाश,रेप के बाद हत्या कर चेहरे को जलाया गया,2 से 3 दिन पुरानी है महिला की लाश ,डीसीपी पूर्वी, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद,चकेरी थाना क्षेत्र की घटना
RSS और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आज जनता विपक्ष (INDIA गठबंधन के साथ खड़ी है) क्योंकि विपक्ष जनता के मुद्दों पर बात करती है,आरएसएस बीजेपी को बचाने के लिए जनता को दिखाना चाहती है कि हम आपके साथ हैं। ये सिर्फ़ दिखावा है। जब जनता महंगाई बेरोज़गारी से जूझ रही थी तब आरएसएस कहाँ थी। ये सिर्फ़ आरएसएस का नाटक है|सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने RSS और BJP को लेकर एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
