प्रयागराज से आए दंपति ने लखनऊ में किया सुसाइड ,लखनऊ के नाटा स्थित होटल में दोनों ने सुसाइड किया,बच्चों की अच्छी पढाई के लिए पति-पत्नी ने दी जान,आर्थिक तंगी के चलते प्रयागराज से आकर किया सुसाइड,होटल राजवीर इन के कमरा नम्बर 302 में किया सुसाइड,आलम अंसारी और जेबा अंसारी ने की सुसाइड,कमरे में पंखे से लटककर पति और पत्नी ने दी जान,लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र का मामला।
लखनऊ में खंडहर पड़ी बिल्डिंग में पकड़े गए पांच चोर,गाड़ी चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल रहे थे,दुबग्गा क्षेत्र के मछली मंडी के पास का मामला,नंबर प्लेट बदलकर फरार होने की फिराक में थे,गाड़ी मालिक ने पब्लिक की मदद से एक चोर को पकड़ा,पुलिस ने चोर के और साथियों को किया गिरफ्तार