नंदू तालाब को लेकर रैकवार समाज ने किया उपजिलाधिकारी मऊ रानीपुर कार्यालय पर प्रदर्शन

नंदू तालाब को लेकर रैकवार समाज ने किया उपजिलाधिकारी मऊ रानीपुर कार्यालय पर प्रदर्शन
झांसी आज दिनांक 11 12 2024 को जिला रायकवार समाज ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर कार्यालय तहसील झांसी में l दर्जनों रायकवार समाज घूराट बंगरा ब्लॉक के लोगो ने नदू तालाब को लेकर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर के पास गए जहां पर sdm साहब ने तहसीलदार के पास तहसीलदार ने sdm साहब के पास भेजा तहसील डार ने कहा कि आपके गांव की अर्चना श्रीवास को समिति सदस्य बनाय तभी तालाब का पट्टा किया जाए गा समिति ने पूर्व की a सभा की बैठक प्रस्ताव रखा था जिस पर समिति ने सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से खारिज कर दिया था और मत्स्य विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की की हमारे संमिति के लोगो के प्रति अर्चना का व्यवहार सही नहीं समिति के लोगो के ऊपर फर्जी शिकायत कर फसाती है इसलिए सदस्य नहीं बनाया जा सकता है समिति बन कर तैयार है नियम यह है कि एक न्याय पंचायत में एक समिति बनेगी और उसी को इस न्याय छेत्र का पट्टा दिया जाएगा नंदू तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड तेजपुरा घूराट मऊरानीपुर जनपद झांसी में लगभग 3दर्जन सदस्य है जिनके पास कोई रोजगार नहीं है जो सिर्फ मत्स्य पालन मत्स्य आखेट पर ही निर्भय है सभी लोगों ने sdm साहब से उक्त तालाब का पट्टा समिति के न जल्द कराया जाए यदि विभाग पट्टा नहीं करता है तो सभी जनपद मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होगे वहीं प्रदर्शन किया जाएगा
रामरतन रायकवार अध्यक्ष प्रेमनारायण रायकवार सचिव राकेश ,मायाराम ,छत्रपाल रायकवार ,रामकुमार रायकवार ,जितेंद्र कुमार,राजू रायकवार छकी लाल सत्येंद्र कुमार, राकेश रमेश प्रमोद नरेंद्र सिंह रायकवार आदि लोग उपस्थित रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *