इस सरकार में नहीं चलेगा
भ्रष्टाचार
जयन्त सिंह चौधरी
केन्द्रीय मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कौशत विकास एवं उद्यमिता मंत्रातय भारत सरकार
मा. योगी आदित्यनाथ मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
बड़ागांव क्षेत्र के समस्त LUCC के सम्मानित जमा खाता धारकगण जिनका पैसा जमा है उसका समस्त विवरण जमा पुस्तिका की मूल कॉपी एवं जमा करने वालों का नाम सहित एट्री करें। जिससे उन पर उचित कार्यवाही की जा सके, आज दिनांक 19.12.2024 से 25.12.2024 तक नाम दर्ज करा सकते हैं, जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने हेतु सभी लोग 27.12.2024 को एकत्रित होने की कृपा करें क्योंकि जिन एजेन्टो ने आप लोंगों से पैसा जमा करवाया है वो सभी एजेन्ट भाग चुके हैं अतः पैसा वापसी के लिए हम सभी लोग जिलाधिकारी महोदय इन सभी की समपत्ति जब्त कर उपभोक्ताओं का पैसा दिलाने की मांग करेंगें।