झांसी का पहला स्थापना दिवस मनाने का आगाज रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्वरूपों संग दुर्ग द्वार से किया*

*झांसी का पहला स्थापना दिवस मनाने का आगाज रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्वरूपों संग दुर्ग द्वार से किया*
मानव विकास संस्थान , सनशाइन क्लब झांसी व स्किल्ड इण्डिया सोसायटी के तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , मिशन शक्ति मोबाइल पुलिस इंस्पेक्टर माननीया विमला मिश्रा के मुख्य आतिथ्य , भाजपा महानगर महिला उपाध्यक्ष माननीया रजनी गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व डायरेक्टर स्किल इण्डिया सोसायटी नीरज सिंह के संयोजन में आज नगर निगम झांसी द्वारा मंथन उपरान्त घोषित झांसी दिवस के पहले स्थापना दिवस अवसर पर रानी स्वरूपों व एन सी सी कैडेट्स संग किले द्वार से प्रथम स्थापना दिवस का आगाज किया।
आरम्भ में प्रबन्धिका मॉन्टेसरी स्कूल सदर बाजार मोनिका तिवारी के निर्देशन में विद्यालय की छात्राएं एवं प्रबन्धक अभय अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जवाहर पब्लिक स्कूल शहर की छात्राएं रानी स्वरूप में तथा शारदा सिंह जी के निर्देशन में आर्य कन्या महाविद्यालय की एन सी सी कैडेट्स किले के द्वार पहुंची।
अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया। किले द्वार से रानी झांसी स्वरूपों के साथ मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि , राष्ट्रीय कन्वीनर , अध्यक्ष सनशाइन क्लब झांसी , संयोजक नीरज सिंह , प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल , उपाध्यक्ष वीरेन्द्र डालमिया , कुलदीप सिंह , मोहित मिश्रा , अभय अग्रवाल व झाँसी रानी के स्वरुप में कनक, परी , जीविका , यती दिव्या, तमीदा,ऋतू ,काव्या ,परिधि, सिमरन, महजबी, हुमा, ज्योति , राधिका , अर्शिया, माधवी, अलीना, खतिजा, आयुषी, काजल, जानवी, तनिष्का, हिमांशी, शाहीम, मेहरीन ,
ज्योति जाटव , राधिका हयारण मातृशक्ति के साथ सभी रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्वरूपों को नमन करते हुए आर्य कन्या महा विद्यालय की एनसी सी कैडेट्स टीम ने नमन करते हुए राष्ट्रगान से झांसी के प्रथम स्थापना दिवस का आगाज किया।
तत्पश्चात झांसी किले से सटे स्थान पर नगर निगम झांसी द्वारा निर्मित सेल्फी प्वाइंट पर एकत्रित होकर झांसी प्रथम स्थापना दिवस अवसर पर अपना समूह का फोटो बनाया।
इस अवसर पर जब तक सूरज चांद रहेगा – झांसी तेरा नाम रहेगा , रानी झांसी – हमारा अभिमान आदि नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
सभी के प्रति आभार संयोजक नीरज सिंह स्किल्ड इण्डिया सोसायटी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *