Jhansi: जातिगत जनगणना कराओ और आरक्षण पर लगी 50% सीमा को खत्म करने की मांग पर कार्यक्रम

झांसी। आज प्रदेश व्यापी संवाद अभियान के अंतर्गत आज पारीछा गेस्ट हॉउस, झाँसी जनपद में 90 % शोषित वँचित आबादी वाले दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी से जुड़े सवाल “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” को लेकर संवाद और जातिगत जनगणना कराओ और आरक्षण पर लगी 50% सीमा को खत्म करने की मांग पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संवाद में उपस्थित झाँसी जिला कांग्रेस कमेटी और सभी फ्रंटल संगठनों के सदस्यों से अपील करते हुए मनोज यादव ज़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ज़ी के सामाजिक न्याय की मुहिम को जनपद भर में हस्ताक्षर अभियान, चौपाल, प्रेस कांफ्रेंस और सम्मेलन द्वारा जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी जगह संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लोकसभा 2024 में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पार्टी द्वारा उठाए जातिगत जनगणना के मुद्दे को देते हुए मनोज यादव ने कहा कि बहुसंख्यक आबादी को कांग्रेस से जोड़ने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और फिशरमैन विभाग, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन चरण में होने वाला यह कार्यक्रम 9 अगस्त (क्रांति दिवस) से शुरू होकर 11 सितम्बर (एससी-एसटी एक्ट/अत्याचार निरोधक अधिनियम,1989 लागू होने की तिथि) तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके 10 प्रमुख मुद्दे निम्नवत है!
1). सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST सूची के उपवर्गीकरण,गैर-संवैधानिक क्रीमी लेयर की मंशा और राज्यों को अनावश्यक अधिकार देने के निर्णय का विरोध करना
2). “जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी” लक्ष्य वाले मुद्दे जातिगत जनगणना,आर्थिक सर्वे कराने और आरक्षण पर 50% सीमा हटाने की मांग
3).पूजा स्थल अधिनियम,1991 की अवमानना पर सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी का विरोध
4). वक़्फ़ क़ानून में बदलाव कर वक़्फ़ की ज़मीन की लूट की साजिश का विरोध
5). अन्यायपूर्ण एनएफएस (NFS- नॉट फाउंड सूटेबल) नियम खत्म करने की मांग
6).गैर-संवैधानिक EWS को खत्म करने की मांग
7).यूपीएससी में पक्षपात पूर्ण लेटरल एंट्री नियम को खत्म करने की मांग
8).आरक्षण और वँचित वर्गों की भागीदारी खत्म करने की निजीकरण नीति बंद करने की मांग
9). संविदा पर भर्ती बंद करने की मांग
10).नदियों सांसधनों पर आश्रित निषाद/केवट/मल्लाह/बिंद/मांझी/कश्यप/साहनी जातियों के हक़ अधिकार से जुड़े नदी अधिकार क़ानून को पुनः लागू करने की मांग

इस संवाद और हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से शोषित, वंचित, पिछड़े अल्पसंख्यक तथा सर्व समाज के हितों की बात करती है और विकास के लिए कार्य करती हैं। ताकि समाज का कोई व्यक्ति पीछे ना रहे। समाज के अंतिम व्यक्ति संसाधनों का उपयोग पहुंचना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास, गुड्डू राजा बुंदेला, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अरविंद बबलू पूर्व महापौर प्रत्याशी, पिछड़ा वर्ग संगठन सचिव जितेंद्र पटेल, राजेंद्र सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह यादव, अनिल झा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, नरेश चंद्र बिलहटिया, रामप्रकाश अग्रवाल, हरबंस लाल, बृजकिशोर यादव लल्लू पाली, चंद्र प्रकाश चौरसिया, प्रकाश कुशवाहा अध्यक्ष बड़ागांव प्रतिनिधि, प्रदुम्न सिंह ठाकुर, भरत राय, गिरजाशंकर राय, प्रमोद राय, राजकुमार यादव, घनश्याम दास झा, शैलेंद्र वर्मा, रामचरण भंडारिया, अखलाक मकरानी, मोहम्मद शाहिद, राजपाल सिंह बुंदेला, नीरज कुशवाहा, महेंद्र प्रताप सिंह, उत्थप जैन, सीताराम यादव, अखिलेश गुरुदेव, महादेव बाजपेई, मुकेश बादल, अशोक कंसोरिया हरि ओम श्रीवास, राजकुमार सेन, प्रीति श्रीवास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *