PM बोले- लक्ष्य जड़ी बूटी, इसके बिना जीवन नहीं

*1* मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे, युवाओं से बात की, प्रोजेक्ट के मॉडल देखे; ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में शामिल होंगे

*2* PM बोले- लक्ष्य जड़ी बूटी, इसके बिना जीवन नहीं, जो लोग कहते हैं- छोड़ो यार होता रहता है, वे मरी हुई लाश जैसे

*3* ट्रम्प के शपथ ग्रहण में जयशंकर जाएंगे, विदेश मंत्री ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य देशों के डेलिगेशन से भी मिलेंगे, वॉशिंगटन में 20 जनवरी को कार्यक्रम

*4* स्पेडेक्स मिशन- ISRO ने डॉकिंग ट्रायल किया, दो सैटेलाइट्स को पहले 15 मीटर, फिर 3 मीटर तक नजदीक लाए, डेटा एनालिसिस के बाद प्रोसेस पूरी होगी

*5* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सली मार गिराए, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों से मुठभेड़; ऑटोमेटिक वेपन बरामद, सर्चिंग जारी

*6* बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी

*7* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो। कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसायेंगे। अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।’

*8* केरल में दलित एथलीट का यौन शोषण- 9 FIR दर्ज, 5 साल में 62 लोगों ने रेप किया; 14 आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर, इनमें मंगेतर भी

*9* मेरी पत्नी को भी रविवार को मुझे निहारना पसंद’, हफ्ते में 90 घंटे काम पर पूनावाला ने कसा तंज

*10* कुंभ मेला 2025-श्रद्धालुओं का रेला…जमने लगा मेला, महाकुंभ में संगम पर आस्था का सैलाब;

*11* 18 राज्यों में कोहरा, दिल्ली में 25 ट्रेनें, फ्लाइट लेट, अयोध्या में पारा 4º; MP के 8 शहरों में आंधी-बारिश, राजस्थान में ओले गिरे
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *