PM SHRI योजना के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के छात्रों का जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

PM SHRI योजना के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के छात्रों का जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

[झाँसी ], [13/02/2025]: प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दिनांक 13/02/2025 को जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का व्यावहारिक ज्ञान देना था।

इस भ्रमण में विद्यालय के निम्नलिखित शिक्षकगण और सहयोगी स्टाफ बच्चों के साथ रहे:
1. श्रीमती निशि अग्रवाल (प्राथमिक शिक्षक)
2. श्रीमती राशि अग्रवाल (प्राथमिक शिक्षक)
3. श्रीमती जया गुप्ता (प्राथमिक शिक्षक)
4. श्रीमती शालिनी गुप्ता (प्राथमिक शिक्षक)
5. श्री संस्कार झा (प्राथमिक शिक्षक)
6. श्री चंदन (प्राथमिक शिक्षक)
7. श्री अजय कुमार साहू (प्राथमिक शिक्षक)
8. श्री अमित कुमार (प्राथमिक शिक्षक)
9. श्री जगदीश (सब-स्टाफ)
10. श्रीमती सुधा साहू (स्टाफ नर्स)

शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य और गतिविधियाँ
PM SHRI योजना के अंतर्गत फील्ड विजिट का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकालकर वास्तविक जीवन की समझ प्रदान करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों को जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरणीय संतुलन और प्रकृति संरक्षण के महत्व को समझाया गया।

पार्क में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों, फूलों और जैव विविधता को देखा और उनके महत्व को जाना। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार पेड़-पौधे हमारे जीवन में ऑक्सीजन, छाया और जल संरक्षण में सहायता करते हैं तथा क्यों हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

मनोरंजन और खेलकूद गतिविधियाँ
शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ बच्चों ने पार्क में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का भी आनंद लिया। बच्चों ने झूले, ट्रैम्पोलिन, टॉय ट्रेन की सवारी और अन्य खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया। इन खेलों के माध्यम से बच्चों में टीमवर्क, सहयोग और पारस्परिक संवाद कौशल का विकास हुआ।

बच्चों की उत्सुकता और अनुभव
कक्षा 2 की छात्रा तन्वी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैंने पहली बार टॉय ट्रेन में सफर किया और साथ ही पेड़ों की जरूरत और उनकी देखभाल कैसे करें, यह सीखा।”
वहीं, कक्षा 1 के छात्र वेदांत ने कहा, “मुझे झूले पर खेलना बहुत अच्छा लगा और मैंने जाना कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए।”

प्रधानाचार्य और शिक्षकों की प्रतिक्रिया
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, “PM SHRI योजना के तहत फील्ड विजिट बच्चों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों में न केवल प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है, बल्कि वे टीमवर्क, नेतृत्व और सहयोग जैसे सामाजिक गुण भी सीखते हैं।”

शिक्षक दल ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि बच्चों ने इस भ्रमण में बहुत कुछ सीखा और अत्यंत उत्साहित दिखे।
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि झाँसी जिले में कोई भी बड़ी एम्यूजमेंट एवं एडवेंचर एक्टिविटी की व्यवस्था नहीं थी | तो उन्होंने प्लान किया कि एडवेंचर के लिए लोग उत्तराखंड जाते हैं, क्यों न एडवेंचर की सारी एक्टिविटी झाँसी किले की तलहटी में शुरू की जाए और झांसी वासियों के लिए यह बहुत सुनहरा अवसर है कि अगर कोई भी बच्चों को एग्जाम का स्ट्रेस है तो तनाव को दूर करने के लिए एडवेंचर एवं फन गेम से राहत मिलती है।
पार्क में अमुज्मेंट की नई – नई राईड (बुल राइड, बंजी जम्पिंग, पंडा राइड, मेल्टडाउन राइड, ट्रंपपुलिन, ट्रेन राइड, कार राइड, मिक्की माउस ), एडवेंचर एक्टिविटी (टायर ब्रिज, नेट ब्रिज, रशियन ब्रिज, टायर हैंगिंग ब्रिज, रोप बैलेंस, टायर हैंगिंग ट्रावेर्स ब्रिज, बबल सौकर, रिंग थ्रो, आर्चरी, गन शूटिंग, टायर पोल क्लाइमब, टायर टनल, वालीबाल), विशाल रशियन तोप, सैंड गार्डन, रॉक गार्डन एवं अन्य आकर्षक सेल्फी पॉइंट के साथ – साथ पार्क में 10 कारगिल योद्धाओं की शौर्य गाथा का विवरण प्रदर्शित किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *