वाराणसी 23 सितम्बरः अपने दो दिन के दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहंशाहपुर मे शौचालय की नींव रखीं। उन्हांेने पशु आरोग्य केन्द्र का भी उदघाटन किया। मोदी किसानो को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र भी देगे।
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज अखिरी दिन है. दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली आएंगे. आपको बता दें पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा करते रहते हैं और वहां के लिए योजनाओं की सौगात भी देते आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहर माने जाने वाले बनारस को आधुनिक और विकसित बनाने का वादा किया है.