नई दिल्ली 3 नवबंरः तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता ने मी टू अभियान के तहत एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने बताया कि बचपन में कैसे उन्हंे अंकल परेशान करते थे। वो उन्हें जकड़ लेते थे।
शारीरिक शोषण को लेकर चल रहे मीटू अभियान की पोस्ट में बबिता ने बताया कि उन्हें उस समय किसी को यह बात बताने में संकोच होता था। अंकल ने मुझे शायद पैदा होते देखा था, लेकिन मेरी 13 साल की उम्र में उन्होंने यह हरकत की।
उस समय मेरे शरीर मे बदलाव हो रहे थे। मेरे टयूशन टीचर ने मुझे नीचे हाथ लगाया। वो टीचर जिसे हमने राखी बांधी, लड़कियो के स्तन पर थप्पड़ मारता था।
मुनमुन ने लिखा है आप समझ नहीं पाती कि आप अपने पेरंट्स को यह कैसे बताएंगी या आप शर्म के मारे यह किसी को बता ही नहीं पाती हैं। और तब आपके भीतर मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगती है, क्योंकि आपको लगता है कि यही वह अपराधी हैं जिनकी वजह से आपको यह महसूस करना पड़ा है। एक ऐसी भावना, जिससे बाहर आने में आपको सालों लग जाते हैं।’