नई दिल्ली ….
ट्रेड फेयर, प्रगति मैदान, दिल्ली में एक कंपनी बनी है जो अंतिम क्रिया करवाएगी, ₹ 37500/ फीस है उसकी सदस्यता अर्थी, पंडित/नाई, कांधा देने वाले, साथ में चलने वाले, राम नाम सत्य बोलने वाले, सब उसी के होंगे, अस्थियां विसर्जन भी वही करवाएगी.
इसे New Start Up समझ लो, जो 50 लाख प्रॉफिट कमा चुकी है । नई संस्कृति वाले भारत में कंपनी को पता है की हिन्दुस्तान में रिश्ते निभाने का टाईम किसी के पास नही, बेटे के पास नही भाई के पास नही, 5000 अंतिम संस्कार करवा चुकी अब तक, मय्यत के सामान की दुकान तो देखी थी, पर मय्यत के सामान की प्रदर्शनी में स्टाल पहली बार देख/सुन रहे हैं ।