अब गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश, रेलवे ट्रैक से की गई छेड़छाड़, पटरियों पर रखे फिश प्लेट और चाबियां, ट्रैक मैन की सही समय पर पड़ी नजर, बड़ा हादसा टला
पश्चिमी रेलवे (वडोदरा डिवीजन) ने बताया कि किसी ने अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर किम रेलवे स्टेशन के पास उसी ट्रैक पर रख दीं। इसके बाद ट्रेन की आवाजाही रोकनी पड़ी। जरूरी इंतजाम और जांच के बाद जल्द ही लाइन पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।
*आतिशी बनीं दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री, LG ने 5 मंत्रियों को भी दिलाई शपथ*
_दिल्ली सरकार में सबसे ज्यादा मंत्रालय संभालने वाली 43 वर्षीय आतिशी, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला हैं। वह दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री भी हैं। आतिशी आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य रही हैं।_