आगरा- महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर अभद्रता और मारपीट का प्रकरण

*आगरा-*

महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर अभद्रता और मारपीट का प्रकरण।

महिला इंस्पेक्टर राणा और उसके मित्र मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर नागर के साथ मारपीट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।

पुरुष इंस्पेक्टर के हाथ में आया फ्रेक्चर,महिला इंस्पेक्टर की तहरीर पर छह पर मुकदमा।

पुरुष इंस्पेक्टर नागर की पत्नी, साला, साली और एक अन्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा।

महिला थाना प्रभारी राणा के साथ अभद्रता पर बचाने की बजाय पुलिसकर्मियों ने बनाए थे वीडियो।

कर्तव्य में लापरवाही पर डीसीपी सिटी ने माना आठ पुलिस कर्मियों को दोषी।

हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल और महिला थाना की रेखा का निलंबन, दारोगा सुनील लाम्बा, दारोगा देवेंद्र समेत सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश,चालक सिपाही राजेंद्र को किया लाईन हाजिर।

पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में लापरवाही ,साजिश और कर्तव्यपरायणता का रहा ऐतिहासिक मामला।

महिला प्रभारी से मन ही मन रंजिश मानकर पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर करवाया मारपीट कण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *