आगरा में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल-अखिलेश और प्रियंका गांधी एकसाथ

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली। यात्रा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “…अगर आप गरीब हैं तो आपके साथ 24 घंटे इस देश में अन्याय होगा… नफरत का कारण अन्याय है, इसलिए हमने अपने यात्रा में न्याय शब्द को जोड़ दिया है…”

➡लखनऊ- नहर में नहाने गए मासूम का नहीं लगा सुराग, मासूम वीर गुप्ता का 2 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, SDRF और गोताखोरों की टीम कर रही है खोजबीन, गोसाईगंज के विरमपुर में कल नहर में डूबा था मासूम.

➡आगरा- आगरा में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल-अखिलेश और प्रियंका गांधी एकसाथ , कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता यात्रा में शामिल, आगरा शहर मोहब्बत का शहर है- अखिलेश यादव, हमारे सामने संविधान बचाने की चुनौती है-अखिलेश, ये सरकार किसान विरोधी है- अखिलेश यादव, किसानों की बात सुनी जाए- अखिलेश यादव, ये सरकार रोजगार देने फेल साबित हुई- अखिलेश, किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है- अखिलेश, अबकी बार बीजेपी का सफाया होगा- अखिलेश, हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी- राहुल, किसानों की आवाज दबाई जा रही है- राहुल, नफरत के खिलाफ हमें एकजुट होना है- राहुल, ये नफरत को खत्म करने की लड़ाई है- राहुल, नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है-राहुल, ‘हिन्दुस्तान में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा’, गरीबों के साथ 24 घंटे अन्याय हो रहा-राहुल, ये नफरत का नहीं मोहब्बत का देश है- राहुल.

➡कौशाम्बी- कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से मचा हड़कंप, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक 7 लोगों की मौत , हादसे में 15 लोग झुलसे,अस्पताल में कराया गया भर्ती, सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, करीब 25 से ज्यादा लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं, पटाखा फैक्टी में लगातार अभी भी विस्फोट जारी है, फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी, हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, बिना लाइसेंस के चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, सराफत अली चला रहा था अवैध पटाखा फैक्ट्री , भरवारी के अमहा गांव का रहने वाला है फैक्ट्री मालिक , भीषण आग की वजह से रेस्क्यू में हो रही परेशानी, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी महेवा रोड की घटना.

➡चित्रकूट- खनन माफिया शिवचंद त्रिपाठी के बेटे का वीडियो वायरल, शिवम त्रिपाठी का असलहों के प्रदर्शन का वीडियो वायरल, असलहों का प्रदर्शन कर दहशत फैला रहा है शिवम त्रिपाठी, वायरल वीडियो पर कार्रवाई नहीं कर रही चित्रकूट पुलिस, धन और गन के इस्तेमाल की बात कर रहा शिवम त्रिपाठी, पुलिस के एक अधिकारी शिवचंद के रिश्तेदार बताए जा रहे, कर्वी कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.

➡पीलीभीत- भारत समाचार की खबर का दमदार असर,अंधेरे में हो रहे खनन पर DM सख्त, की छापेमारी, DM के आदेश पर नायब तहसीलदार ने पकड़ा खनन,मौके से खनन कर रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा,पूरनपुर कोतवाली इलाके के चाट फिरोजपुर गांव का मामला

➡मथुरा-रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा पहुंचे, अपने आवास पर रालोद विधायकों के साथ मीटिंग की, धनगर समाज के धरना में जयंत शामिल हुए, धनगर समाज के लोगों से बातचीत की,सभी विधायक एक मत पार्टी के निर्णय के साथ हैं- जयंत

➡कानपुर- थाने में पुलिस और अधिवक्ता के बीच झड़प का मामला, वकीलों के धरने से बैकफुट पर आई पुलिस, इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर, प्रकरण में निष्पक्ष जांच के बाद होगी कार्रवाई, इंस्पेक्टर के निलंबन, मुकदमे की मांग कर रहे थे वकील, एडीसीपी साउथ, वकीलों के बीच बातचीत में निकला निष्कर्ष,सॉल्वर गैंग के आरोपी से मिलने गए वकीलों से हुई थी मारपीट, एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी कार्रवाई की जानकारी.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी ने महिला की पत्थर मारकर की थी हत्या,दुष्कर्म में असफल शख्स ने महिला की हत्या की, 3 माह की गर्भवती थी मृतक महिला-पोस्टमार्टम रिपोर्ट,आरोपी जॉनी ने महिला से रेप की कोशिश की थी,15 फरवरी को मधुबन बापूधाम इलाके में मिला था शव

➡फतेहपुर – बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जनों बाराती गंभीर घायल, 2 की हालत नाज़ुक, बस का ड्राइवर बताया जा रहा था नशे की हालत में, जहानाबाद सीएचसी में कराया गया सभी को भर्ती, जहानाबाद थाना के कलाना गांव के पास की घटना

➡बरेली- आम आदमी पार्टी ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन,आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए दिया ज्ञापन , जिले में आवारा जानवरों की वजह से हो रहे हादसे,कई लोगों की जानवरों के हमले में गयी है जान,कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन.

➡देवरिया – दबंगों ने किशोरी के माग में जबरदस्ती डलवाया सिंदूर, युवक से जबरदस्ती डलवाया सिंदूर, वीडियो वायरल , SP संकल्प शर्मा ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया ,एक दर्जन लोगों का किया गया चालान,तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡एटा- एटा में हुए भीषण सड़क हादसे में दो की मौत,अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों भाइयों की हुई दर्दनाक मौत, जनपद हाथरस के रहने वाले है दोनों सगे भाई ,पुलिस ने दोनों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जलेसर क्षेत्र के गांव पत्थर की सराय के पास की घटना.

➡प्रतापगढ़- संस्कृत की परीक्षा में जमकर हो रही है नकल, संस्कृत बोर्ड परीक्षा में नकल का फोटो वायरल, राजकीय इंटर कॉलेज में गाइड लेकर मिला छात्र, एक छात्र के हाथ में दिखा स्मार्ट फोन, परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी व सचल दल नहीं मिले, नकल करने के फोटो वायरल से मचा हड़कंप, डीएम संजीव रंजन ने मामले में जांच का दिया आदेश.

➡बस्ती- ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से टकराया ट्रेलर, ट्रेलर चालक वाहन के घंटों रहा फंसा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकाला बाहर, एम्बुलेंस की मदद से चालक को भेजा सीएचसी, हरैया थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के पास की घटना.

➡अलीगढ़- भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर , टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, बांके बिहारी दर्शन करने जा रहे बाइक सवार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टप्पल थाना क्षेत्र की घटना.

➡फर्रुखाबाद – चिंगारी से मेला रामनगरिया में लगी आग , संत मनमोहन स्वरूप के क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप, आग की चपेट में आने से बाबा मनमोहन स्वरूप झुलसे, आनन फानन में लोगों ने बाबा निकाला बाहर, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, कादरी गेट क्षेत्र के मेला राम नगरिया नगरिया का मामला.

➡सितारगंज- शक्तिफॉर्म में सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, पूर्व मंत्री ठाकुर प्रेमप्रकाश सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजन , उधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म कुसमोठ में आयोजन,दूरदराज से लगभग 180 पहलवान दमखम दिखाने पहुंचे

➡देहरादून- राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की 150 लोगों ने ली सदस्यता, अलग-अलग वर्गों से आए लोगों ने सदस्यता ग्रहण की, पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद का बयान, ‘सारी रीजनल पार्टी को एकजुट करके तैयारी करेंगे’, ‘आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करेंगे’

——————————————————-

*ब्रेकिंग – मैनपुरी। 15 हजार के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी से तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद
चोरी के 2 लैपटॉप भी पुलिस ने किए बरामद
लंबे समय से आरोपी चल रहा था फरार
थाना बेवर क्षेत्र के इटावा रोड से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *