आज दिनांक 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (सेवा पखबाडा माह)के तहत राष्ट्रीय लोकदल झांसी महानगर के द्वारा शाम 4:00 बजे से आईटीआई स्थित वृद्ध आश्रम पर प्रदेश प्रवक्ता माननीय अंचल अरजरिया जी के मुख्य आतिथ्य में बृद्धाश्रम के बाहर एवम अन्दर सफाई एवं बृद्धजनो को फल एवम कपड़े आदि वितरित किये।
जिलाध्यक्ष (झांसी महानगर)
राष्ट्रीय लोक दल
आज दिनांक 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (सेवा पखबाडा माह) रिपोर्ट: अनिल मौर्य
