आज भारतीय बहुजन संगठन के तत्वाधान में 03/01/2025 को राष्ट्रमाता प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर राजकीय संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज भारतीय बहुजन संगठन के तत्वाधान में 03/01/2025 को राष्ट्रमाता प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर राजकीय संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बहुजन युग कैलेंडर के नवें संस्करण का भी विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम आज की तारीख में बहुत ही आवश्यक था, क्योंकि शिक्षा के लिए देश में महिलाओं के लिए जागृति का काम किया । सावित्रीबाई फुले ने ही किया है । कार्यक्रम में भंते सारि पुत्र, भंते धम्मशील, प्रज्ञानंद एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष मालती चौधरी, विशिष्ट स्थिति प्रो डॉ बी एस बौद्ध, प्रो डॉ ज्योति वर्मा, प्रो डॉ सुनीता वर्मा, प्रो डॉ अनिरुद्ध गोयल, मधु कुशवाहा, प्रो डॉ राज बहादुर मौर्य, के साथ केंद्रीय कमेटी धम्ममित्र महेश चन्द्रा, सन्त राम बौद्ध, कमल किशोर बौद्ध, अशोक राहुल, संतोष सिद्धार्थ, एवं जिला कमेटी कमलेश बौद्ध, बलराम बौद्ध, पवन गौतम, एडवोकेट कैलाश चंद अहिरवार, कैलाश नारायण अहिरवार, एम के सिंह, विजयलक्ष्मी, मालती चंद्र, ममता सिंह, श्वेता, ममता गौतम, सुमन लता, माया सिंह, सुशील शास्त्री, रेखा वर्मा, गौतम देवी, शशि गौतम , वंदना चौधरी, सुमन, रंजना गौतम, सपना सिंह, उपस्थित रहे।
सारी पुत्र भंते जी ने धम्म देशना का उपदेश दिया, और डॉ बृजेंद्र बौद्ध ने ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बहुत ही गहराई से परिचय दिया, तथा मधु कुशवाहा ने सावित्रीबाई फुले की कुर्वानी को याद दिलाया, महिलाओं को जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ ज्योति वर्मा ने समय सीमा के साथ समय-समय में कैसा शिक्षा में परिवर्तन हुआ उस पर जोर देकर बताया । डॉ अनुरुद्ध गोयल ने बताया कि शिक्षा पर कब-कब कोठाराघात हुआ, कब-कब उसको तोड़ा गया डराया गया और मारा गया। गंगाराम चौधरी जी ने शिक्षा की महत्वा पर प्रकाश डाला। हरचरन लाल बौद्ध जी ने बौद्ध सिस्टम को ऊपर से नीचे तक आने में शिक्षा का क्या महत्व बताया, इसका परिचय दिया। कोमल बौद्ध ने शिक्षा पर ही परिचय का संबोधन किया। ममता गौतम जी गीतों के माध्यम से शिक्षा को ग्रहण करने के लिए जनता को प्रोत्साहित किया। महापुरुषों पर गीत प्रस्तुत कर करके समाज को बहुत अच्छी तरह से जागृत करने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *