झांसी। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक- पंडित पंकज रावत
(धनाड्य आरक्षित वर्ग ने कर लिया था आरक्षण का अपहरण)
आज दिनांक 5 अगस्त 2024- भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण पर दिये गये निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे न सिर्फ उन लोगों को लाभ मिलेगा जिन्हें अभी तक आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
रा. अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि संविधान ने आरक्षण की व्यवस्था उन लोगों के लिए की थी जो समाज की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पा रहे थे लेकिन इस व्ययवस्था को आरक्षित वर्ग के धानाड्य लोगों ने अपने चंगुल में फांस लिया था और वे ही अपने जातियां का हक मार रहे थे।
रा. अध्यक्ष ने कहा कि विग्त वर्षों में देखने को मिल रहा था कि चाहे अनुसूचित जाति हो या अनुसूचित जनजाति या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों में से मात्र कुछ जातियां की आरक्षण का लाभ ले पा रही थी बाकी इस व्यवस्था से कोसो दूर थी।
अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण का वर्गीकरण न सिर्फ अतिवंचितों को उनका लाभ दिलायेगा बल्कि क्रीमीलेयर द्वारा किये गये आरक्षण के अपहरण से मुक्त करायेगा।
रा. अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि आरक्षण वंचितों का अधिकार है चाहे वह किसी भी जाति या वर्ग का हो, रावत ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़ें सामान्य वर्ग की आरक्षित सीमा को 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कर दिया जाना चाहिए जिससे सामान्य वर्ग के वंचित व गरीब वर्ग को भी आरक्षण पाकर मुख्य धारा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके।
इस दौरान पार्टी के राजेन्द्र मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रभात रावत, धरन शर्मा, राजीव ओझा, प्रियंका चैरसिया, आनंद मुदगल,, जयकिशन गोस्वामी, आशूतोष द्विवेदी, चन्द्र शेखर तिवारी, राकेश भौंडेले, अमित यादव, आनंद तिवारी, एनपी सिंह, राकेश सिरोठिया, राकेश खरे, आदि