झाँसी। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 12 रबी अल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है यह इस्लाम धर्म का प्रमुख त्यौहार है। इस दिन मुस्लिम संप्रदाय द्वारा जगह-जगह शोभायात्राओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 9 नंबर स्थित झलकारी बाई नगर से जुलूस प्रारंभ होकर महाराज नगर स्थित टंकी पर समाप्त हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में इस्लाम धर्म के मतानुयायी सम्मिलित हुए, वहीं दूसरा जुलूस कौमी एकता कमेटी द्वारा इलाहाबादी मोहल्ले से प्रारंभ होकर महाराज नगर स्थित टंकी पर समाप्त हुआ। इन दोनों ही कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा हमारा देश एकमात्र ऐसा देश है। जहां विश्व में पाए जाने वाले सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं और समस्त त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मिलजुल कर मनाये जाते हैं। खास तौर पर हमारा जिला झाँसी देश भर में कौमी एकता के लिए जाना जाता है हमें अपने देश के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए जब भी आवश्यकता हो हमें देश के लिए तन मन धन सब अर्पित करने का जज्बा रखना चाहिये। इस अवसर पर अफसर, मोहम्मद जावेद, सलीम, अनीश, शाहरुख, फैजल, शोएब, जीशान, राकेश, युसूफ, पन्नू , नाजिम, छोटू, जुन्नू, मोहसिन, सोहिल, अरमान, बिट्टू, कल्लू, अनश, तरुण यादव, साजिद खान, साहिल खान, आशु खान, शाहबाज खान, अभिषेक ठाकुर, रोहन, अंसार खान, जमील खान, अनुज महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राकेश अहिरवार, भूपेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जगह-जगह निकाले गये जुलूस , रिपोर्ट अनिल मौर्य
