देहरादून। उत्तराँचल यूनिवर्सिटी देहरादून की एन्टी रैगिंग कमेटी के तत्वावधान में आज छात्र छात्राओ में रैगिँग के प्रति जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया l ये आयोजन नये दीक्षारंभ सत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के आव्वाहन एवं सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर आयोजित किये जा रहें है l
रैली में छात्रों ने हाँथो में स्लोगन पट्टीका लेकर नारे लगाये ल
नारा लगाया – रैगिँग फ्री संस्थान, सब का हो सम्मान
दूसरा नारा – रैगिँग को भगाना है , सब को साथ लाना है
तीसरा नारा – Say No to Ragging
इन नारो के साथ छात्रों ने जागरूकता फैलाई कि प्रत्येक छात्र की जिम्मेदारी है की वो किसी अन्य नवोदित छात्र को अपने आचरण के द्वारा, अपने शब्दों के द्वारा उसकी गरिमा को आहत नहीं करेगा l
असंवेदनशील कृत्य से नवोदित छात्र को शारीरक चोट या मानसिक चोट नहीं पहुंचाये गा l ऐसे आचरण रैगिँग के तहत दण्डनीय है
रैली में उत्तराँचल यूनिवर्सिटी देहरादून के इंजिनियरिंग, एग्रीकल्चर, लॉ कॉलेज के छात्र एवं शिक्षक मौजूद थे