*एक और गोल्ड आ गया है भारत की झोली में*
*इनके कद पर मत जाइये- इनके जज्बे और समर्पण को देखिए- ये गोल्ड मैडल लाये है देश के लिए और भारत का कद बढ़ा दिया*
भारत के नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालिंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता
प्रारंभ में, उन्होंने रजत पदक जीता था, लेकिन इराक के विजेता ने कुछ आपत्तिजनक झंडा दिखा दिया, जिस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया और भारत का सिल्वर गोल्ड में बदल गया
इस समय भारत 7 गोल्ड,9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 29 मैडल लेकर अंक तालिका में 16 नंबर पर है, जो पैरा ओलंपिक खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है