दिल्ली के करोल बाग में एक दर्दनाक हादसा हुआ. अचानक एसी पैनल दो लोगों पर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 7 बजे पीएस डीबीजी रोड पर एक व्यक्ति पर एसी की आउटडोर यूनिट गिरने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एसी की आउटडोर यूनिट दूसरी मंजिल से स्कूटी सवार दो लड़कों पर गिर गई. घायल लड़कों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल्ली के डोरीवालान निवासी 18 वर्षीय जितेश को मृत घोषित कर दिया गया.
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा