कन्यादान से एक हजार अश्वमेघ यज्ञ करने का फल मिलता है, विकास साहू कोटिया रिपोर्ट: अनिल मौर्य

कन्यादान से एक हजार अश्वमेघ यज्ञ करने का फल मिलता है, विकास साहू कोटिया

झांसी बड़ागांव गेट अंदर साहू समाज मंदिर पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, कार्यक्रम में पहले दिन माता जानकी श्री रामचंद्र जी का तेल मंडप का कार्यक्रम साहू समाज के मंदिर में विधिबत संपन्न हुआ, दूसरे दिन श्री राम जी की बारात नगर भ्रमण को पूरे सहर में निकाली गई, अंत में साहू समाज मंदिर पर समापन हुई, तीसरे दिन मंदिर में विविध विविध कार्यक्रम चले इस दौरान पांव पखरायी भी हुई जिसमे विकास साहू कोटिया
साहू समाज जिला उपाध्यक्ष, ने माता जानकी का कन्यादान कर जीवन को सफल बनाया उन्होंने बताया कि कन्यादान करने से ही जीवन और मरण का उद्धार होता है और अंत में मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है, बताया कि माता सीता का कन्यादान हमने अपनी पत्नी राखी के साथ कर अपने परिवार के लिए बहुत ही अच्छा पुण्य का कार्य किया है, यह सब उन्हीं की कृपा और आशीर्वाद से मुमकिन हो पाया है माता और श्री राम राजा सरकार का साक्षात आशीर्वाद और उनकी कृपा हमें प्राप्त हुई है,
प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह के बाद शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज के अध्यक्ष सचिन साहू महामंत्री राहुल साहू उपाध्यक्ष विकास साहू कोटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीराम विवाह महोत्सव के तीसरे दिन भंडारा शाम 7 बजे से ही शुरू हो गया था, जो रात्रि के करीब 12 बजे तक चला। मंदिर परिसर में कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को बैठालकर प्रसाद खिलाया गया।इसी के साथ तीन दिवसीय विवाह महोत्सव का समापन हुआ, इस अवसर पर झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा साहू समाज अध्यक्ष सचिन साहू, महामंत्री राहुल साहू, पार्षद प्रियंका नितिन साहू, भारतीय जनता पार्टी महामंत्री अमित साहू, जिला उपाध्यक्ष साहू समाज विकास साहू ,पंडित राजेंद्र कुमार तिवारी,पंडित नितिन तिवारी, बाल स्वरूप साहू, विक्रम साहू, सुरेंद्र साहू धमेंले ,रोहित साहू,अभिषेक साहू बकीलसाब,राहुल साहू, गया प्रसाद साहू, दीपक साहू, अनिल साहू,जगदीश साहू, प्रभु साहू, नरेश साहू,राजेश साहू, जेपी साहू,अरुण साहू, नारायण साहू, सोनू साहू चटर्जी रोहित साहू विक्रम साहू पंकज साहू धर्मेंद्र साहू, राजकुमार साहू, नीरज साहू, पप्पू साहू, संजय साहू, धीरज साहू, राखी विकास साहू, यशी साहू, प्राची साहू, शिखा साहू, वनशिका साहू, आराध्या साहू, क्षमा साहू, पूजा साहू, नैतिक साहू आदि समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे |अमित कुमार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *