कानपुर,करवाचौथ मनाने घर आ रही महिला हेड कांस्टेबल से रेप

*कानपुर* –

*करवाचौथ मनाने घर आ रही महिला हेड कांस्टेबल से रेप*

आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर खेत में दबोचकर किया रेप

अयोध्या से अपने ससुराल आ रही थी महिला हेड कांस्टेबल

वारदात के दौरान छीनाझपटी में हेड कांस्टेबल का दांत टूटा

हेड कांस्टेबल ने बचाव में आरोपी की 1 उंगली भी चबा ली

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया

सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के एक गांव की घटना.

कानपुर

*मीडिया अपडेट- थाना सेन पश्चिम पारा प्रकरण*

दिनांक 20.10.2024 को महिला पुलिस कर्मी निवासी ग्राम बुधेड़ा थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर उम्र गरीब 29 वर्ष जो अयोध्या पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वह अपनी सुल्तानपुर ड्यूटी करके सादे वस्त्रों में पाली थाना क्षेत्र नरवल में उतरकर अपने घर ग्राम बुधेड़ा थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर को जा रही थी। रास्ते में ही ग्राम बुधेड़ा गांव के बाहर गांव के ही कल्लू उर्फ धर्मेंद्र पासवान पुत्र गंगे निवासी ग्राम बुधेडा थाना सेन पश्चिम पारा उम्र करीब 34 वर्ष से लिफ्ट मांग कर जा रही थी तो उसने महिला को अकेला पाकर बगल के खेत में जबरदस्ती ले गया , जहां उससे जोर जबर्दस्ती करने लगा था, इस दौरान महिला द्वारा उसकी उंगली में जोर से काट लिया था जिससे वह भाग गया था। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही नामित आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना सेन पश्चिम पारा पर मु0अ0सं0 329/24 धारा 115(2)/76/64/351(2)/117 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *