ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर में बड़ी घटना। दो साधुओं की पुलिस चौकी के पास लाश मिली। एक महिला और पुरुष साधु की लाश है।
कानपुर के परमट चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला और एक पुरुष का मिला शव।
वेशभूषा से दोनों मृतक साधु संत लग रहे है।
सूचना पर पहुची ग्वालटोली पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौत के कारण और दोनो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना को लेकर सनसनी फैली हुई
Update kanpur
*थाना ग्वालटोली प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 21.9.2024 को परमट मंदिर थाना क्षेत्र ग्वालटोली के पास एक महिला व एक पुरुष निर्भय चंद उर्फ सीताराम पुत्र कन्नया उम्र 70 वर्ष व शांति देवी उम्र 65 वर्ष निवासीगण ग्राम बांध थाना सजेती कानपुर नगर ।परमट आनादेश्वर मंदिर के आसपास भिक्षु मांग कर मंदिर के बाहर सड़क के किनारे सो रहे थे अज्ञात वाहन द्वारा उपरोक्त के ऊपर टायर चढ़ जाने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।घटना के संबंध में लोगो से जानकारी कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रहे है तथा पंचायतनामा संबंधी अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।