मुंबई 6 मार्च‘ कैटरीना कैफ का नाम आते ही लोगो की जुबान पर सलमान खान का नाम आता है, लेकिन कैटरीना की आने वाली फिल्म जोरो मे सलमान के साथ उनकी जोड़ी नहीं है। इस बार कोई और है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म जीरो में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ जहां मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वहीं, सलमान खान का कैमियो भी सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि फिल्म में एक और स्टार भी अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्मफेयर के एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीरो में कैटरीना- शाहरुख- अनुष्का किसी लव ट्रैंगल में नहीं दिखेंगे। ना ही सलमान कैमियो में कुछ ऐसा करते दिखेंगे। बल्कि फिल्म में कैटरीना के अपोजिट हैं अभय देओल।
फिल्मफेयर के एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीरो में कैटरीना- शाहरुख- अनुष्का किसी लव ट्रैंगल में नहीं दिखेंगे। ना ही सलमान कैमियो में कुछ ऐसा करते दिखेंगे। बल्कि फिल्म में कैटरीना के अपोजिट हैं अभय देओल।
जी हां, ना शाहरुख, ना सलमान.. बल्कि फिल्म में कैटरीना के साथ अभय देओल की जोड़ी है। कोई शक नहीं इन दो सितारों को साथ में देखने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। फिल्म में कैटरीना एक्ट्रेस की भूमिका में ही हैं.. लेकिन उन्होंने कहा है कि.. हां, मैं एक्ट्रेस बनी हूं.. लेकिन मैं कैटरीना कैफ नहीं हूं, मेरा किरदार कुछ अलग है।