झांसी। आज पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला के अनुज एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंद्र भूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के चाचा श्री नारायण सिंह बुंदेला के पूर्व में हुए निधन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी उनके झांसी स्थित बुंदेला निवास कुंज वाटिका शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे।
इस अवसर पर झांसी पहुंचने से पूर्व टेलीफोन एक्सचेंज झांसी के पास जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीक्षा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने दिवंगत श्री नारायण सिंह बुंदेला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र मोनू राजा, टोनू राजा से मिलकर शांतवना दी।
इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में जनता ने संविधान बचाने के लिए मतदान किया है। देश में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है, इस देश में जाति, धर्म से ऊपर संविधान है और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कृत संकल्पित है। आने वाले चुनाव में देश के भाजपा पूरी तरह साफ होगी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, कुंवर मुकुट सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेश चंद्र बिल्हाटिया, हबीबुर रहमान चंदा भाई, पप्पू राजा सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
————
*अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को फाइनल मैच में आयोग ठहरने पर दिया ज्ञापन।*
————-
झांसी। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों भारतीय कुश्ती की हमारी स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट को फाइनल मैच के दौरान आरोग्य घोषित किए जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा एवं शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी को सोपा।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि विनेश फोगाट एक प्रतिभाशाली स्टार खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी दम पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में शानदार खेल के दौरान फाइनल मैच में प्रवेश किया था परंतु षड्यंत्र के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जिसकी हम सब कांग्रेस जन निंदा करते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से उक्त प्रकरण की जांच किए जाने हेतु जितेंद्र जारी किए जाने का अनुरोध किया।
प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा की विनेश फोगाट ने अपना शानदार खेल खेलते हुए फाइनल मैच तक का सफर किया परंतु आज अचानक स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट को केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया है। उनके साथी बजरंग पूनिया के अनुसार विनेश मैच हारी नहीं है, बल्कि उन्हें हराया गया है, से उनके प्रति गहरी साजिश प्रतीत होती है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे, ललितपुर जिला अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट, पूर्व महापौर प्रत्याशी अरविंद बबलू, पीसीसी सदस्य राजेंद्र सिंह यादव, श्री राम बिलगैया, नरेश चंद्र बिलहटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, इम्तियाज हुसैन, इदरीश खान पीसीसी सदस्य, मुकेश अग्रवाल, अफजल हुसैन, इकबाल हुसैन, हबीबुररहमान चंदा भाई, अशोक कंसोरिया, अखलाक मकरानी, विनय उपाध्याय, ताहिर भाई, पप्पू राजा, आशिया सिद्दीकी मुन्नी देवी अहिरवार, समीना बानो, प्रीति श्रीवास, राजेश रानी, फरीदा मंसूरी, हिना खान जयंती पार्वती चौधरी, प्रकाश कुशवाहा अध्यक्ष प्रतिनिधि बड़ागांव, प्रदुम सिंह ठाकुर, अमीरचंद आर्य, अनिल रिछारिया, शैलेंद्र वर्मा शीलू, हरिओम श्रीवास राजकुमार फौजी, नरेंद्र जतरिया, सफीक अहमद मुन्ना, सचिन श्रीवास, कार्तिक पटेरिया, पवन, प्रशांत वर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।