लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली चायपत्ती और उसे बनाने का सामान बरामद हुआ है. कई ब्रांडेड चायपत्ती कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए हैं. रैपर लगाकर नकली चायपत्ती को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. मामला लखनऊ के फैजुल्लागंज का है, जहां बीते दिन नकली चायपत्ती बनाने की एक फैक्ट्री पर खाद विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में मौके से कई क्विंटल नकली चायपत्ती और कलर बरामद किए गए. इसके अलावा कई ब्रांडेड चायपत्ती कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए, जिससे यह पता चलता है कि नकली चायपत्ती को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा था.
फैक्ट्री में बनाई जा रही नकली चायपत्ती को जब्त कर लिया गया है. पुलिस फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है. पूछताछ में मौके से पकड़े गए कर्मचारियों ने बताया कि वह लोग चाय की पत्ती को अपने जिले के आलावा और भी कई जिलों में सप्लाई करते थे. हालांकि, फैक्ट्री कब शुरु की गई इस बात की उनको कोई जानकारी नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में STF और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) ने नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है, उसमें केमिकल और सेंडस्टोन (बलुआ पत्थर) मिलाकर चायपत्ती तैयार की जा रही थी. इसे अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के नाम के रैपर में पैक कर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था.
- What Is Hot News
- Winner List
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
चाय पीने वाले हो जाएं सावधान! नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का पता चला
