झांसी मनस्विनी ने अधिष्ठापन समारोह के साथ शिक्षक दिवस मनाया

झांसी मनस्विनी ने अधिष्ठापन समारोह के साथ शिक्षक दिवस मनाया.!!

आज झांसी मनस्विनी संस्था द्वारा अधिष्ठापन समारोह के साथ-साथ शिक्षक दिवस का भव्य कार्यक्रम होटल श्रीनाथ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुनीता रवि शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा कार्यक्रम संयोजिका निधि नगरिया व संयोगिता सेन द्वारा गणेश जी का पूजन तथा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
तत्पश्चात स्वागत श्रृंखला में रजनी गुप्ता ने स्वागत भाषण के साथ वर्ष 2023- 24 के संपूर्ण कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

वर्ष भर में करीब 36 कार्यक्रम संस्था द्वारा कराए गए जिसमें प्लास्टिक हटाओ पॉलिथीन हटाओ वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ,, वसंत उत्सव निर्धन बस्ती में होली में बच्चों को पिचकारी रंग गुजिया, दिवाली पर मिठाई कपड़े,, शिव मंदिर पर अभिषेक तथा वृक्षारोपण सैनिटरी पैड्स डिस्ट्रीब्यूशन कंबल वितरण, स्वतंत्रता दिवस पर किले पर ट्राई कलर फेस पेंटिंग, सुंदरकांड आयोजन नवरात्र में कन्या भोज तथा भजन संध्या के अलावा जन्माष्टमी राम नवमी श्रावण सोमवार गणेश उत्सव डांडिया कार्यक्रम हरियाली तीज तुलसी विवाह दिवस तथा विंटर व समर थीम में पार्टी इत्यादि आयोजित किए गए
इसके साथ-साथ इंटरनेशनल मेंस्ट्रूअल हाइजीन दे पर्यावरण संरक्षण मानव अधिकार दिवस पर विशेष संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम संयोजकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। निधि नगरिया रजनी गुप्ता रजनी वर्मा रचना सोनी पल्लवी चतुर्वेदी राम श्री बरसैंया राशि गुप्ता इत्यादि ने मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन रवि शर्मा से अपना अवार्ड प्राप्त किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम संयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का भी विशेष सम्मान किया गया ।
निधि नगरिया, रजनी गुप्ता मीनाक्षी बामी, रजनी वर्मा रचना सोनी पल्लवी चतुर्वेदी राम श्री बरसैंया राशि गुप्ता इत्यादि ने मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता रवि शर्मा से अपना सम्मान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में समस्त कार्यकारिणी ने संस्था के लिए निष्ठावान रहने की शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता रवि शर्मा चार्ट अध्यक्ष रजनी गुप्ता कल्पना सेठ निधि नगरिया सुनीता अग्रवाल रागिनी राजपूत नीलम गुप्ता प्रियंका सेठ शिवांगी सेठ शशि सराओगी अलका मित्तल प्रियंका सराओगी आकांक्षा मालिया सुषमा यादव दिव्या गुप्ता पूर्वा गुप्ता मोनिका गुप्ता अर्चना गुप्ता इत्यादि शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन मनीला गोयल ने किया तथा अंत में निधि नगरिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *