सुल्तानपुर- सोमवार शाम को नशा करते समय युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया था रेफर।रास्ते में युवक ने तोड़ा दम।नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही पंचनामा की कार्यवाही।
सीओ सिटी शिवम मिश्रा बोले अभी परिजनो ने नही दी तहरीर।आशंका के आधार पर कई लोगो को लिया गया हिरासत में। धम्मौर थाना क्षेत्र के सरकंडेडीह गांव से जुड़ा मामला।