*नहीं हुई शादी तो OYO में ‘नो-एंट्री’, नए साल पर कंपनी ने बदला नियम…*
OYO कंपनी ने नए साल पर नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत अब अनमैरिड कपल को OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
*बर्फबारी के नज़ारे देखने का लोभ पर टूरिस्ट दे रहे मौत को दावत*
आजकल पहाड़ो पर बर्फ पड़ रही है। लोग इंजॉय करने पहाड़ो पर खूब जा रहे हैं। लेकिन बर्फ ज़्यादा पड़ने की वजह से गाड़ी के ब्रेक लगाते ही बर्फ पर गाड़ी फिसलती चली जा रही हैं। जिससे हादसा होने का खतरा बहुत ही ज्यादा है। यह वीडियो देखें। इस कार में 5 टूरिस्ट थे, पर नसीब के धनी थे जो बाल बाल बच गए।