पूर्व CM अखिलेश यादव से मिले किसान नेता

➡लखनऊ – पूर्व CM अखिलेश यादव से मिले किसान नेता, किसान यूनियन के डेलीगेशन ने की मुलाकात, सपा सरकार में किसानों के हित में काम हुए-किसान नेता, भाजपा सरकार झूठे वादे ही करती है- किसान नेता, इनकी कथनी-करनी में अन्तर है-किसान नेता

➡लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बचा, टेक ऑफ के पायटल ने लगाया था इमरजेंसी ब्रेक, हवा के झोंके के कारण पायलट को हुई दिक्कत, थोड़ी देर में विमान टेक ऑफ होगा-एयरपोर्ट अधिकारी, विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं-एयरपोर्ट अधिकारी.

➡लखनऊ- 36वां ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट , सुप्रीम कोर्ट समेत 15 हाईकोर्ट की 16 टीमें शामिल, 6-13 अक्टूबर तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट,लखनऊ हाई कोर्ट बेंच की टीम, आंध्र प्रदेश,औरंगाबाद, बॉम्बे हाईकोर्ट की टीम, छत्तीसगढ़,दिल्ली,गुजरात,ग्वालियर हाईकोर्ट की टीम, इंदौर,कर्नाटका,उड़ीसा,पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की टीम, तेलंगाना,वेस्ट बंगाल हाई कोर्ट की टीमें लेंगी हिस्सा

➡लखनऊ- 36वां ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट , इकाना में CM योगी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सीनियर जज मौजूद, सीनियर जज एमके मसूदी, संगीता चंद्रा भी हैं मौजूद, सुप्रीम कोर्ट समेत 15 हाईकोर्ट की 16 टीमें शामिल, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी कार्यक्रम में हैं मौजूद, 6-13 अक्टूबर तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा.

➡लखनऊ – नदी में कूदने जा रही युवती को पुलिस ने बचाया, थाना गौतम पल्ली पुलिस ने युवती को बचाया, नाबालिग लड़की को समझाबुझाकर पुलिस लाई थाने, युवती को थाने लाकर परिजनों के किया सुपुर्द

➡लखनऊ – एक घंटे की मूसलाधार बरसात में गिरा पेड़, हजरतगंज के सप्रू मार्ग चौराहे पर गिरा पेड़, रोड पर लंबा जाम,राहगीरों को हो रही समस्या

➡लखनऊ – बाइक सवारों को कार से कूचलने का मामला, हादसे में प्रेम-पार्थ की मौके पर हुई थी मौत, पुलिस ने परिवार की तहरीर पर केस किया दर्ज, कार चालक वैभव अग्रवाल को किया गिरफ्तार, घटना में शामिल कार पुलिस ने कब्जे में ली, महानगर क्षेत्र के खाटूश्याम मंदिर के पास हादसा

लखनऊ – 74 करोड़ से गौ पालकों को स्वावलंबी बनाएगी सरकार, नंद बाबा दुग्ध मिशन के दूसरे चरण का बजट आवंटित, 2024-25 में 10 हजार से ज्यादा गौपालकों को लाभ, पशु स्वास्थ्य,दुग्ध गुणवत्ता को 621 परीक्षण किट वितरण, 2566 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ,खर्च होंगे 2052.40 लाख, नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना पर 1730.08 लाख खर्च

लखनऊ – जीरो पावर्टी के लक्ष्य में डिजिटल टेक्नोलॉजी बनेगी मददगार, डिजिटल पोर्टल और मोबाइल एप का किया जाएगा उपयोग, वेब पोर्टल और एप के माध्यम से अभियान को तेजी आएगी, सभी विभागों और स्वायत्त इकाइयों का नोडल पोर्टल होगा, मॉप-अप मोबाइल एप के माध्यम से की जाएगा चिन्हीकरण.

मेरठ – गन्ना समिति चुनाव धांधली के खिलाफ आमरण अनशन जारी, किसान महापंचायत में आंदोलन विस्तार का ऐलान, प्रशासन को चुनाव रद्द करने को 3 दिन का दिया समय, आमरण अनशन कर रहे विजयपाल घोपला ने व्रत तोड़ा, भाकियू मुखिया नरेश टिकैत ने घोपला को जूस पिलाया, परतापुर थाने में निरंतर जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना, डीएम से वार्ता के लिए किसानों का डेलीगेट जाएगा , भारतीय किसान यूनियन टिकैत का थाने में आंदोलन

➡कन्नौज – रामलीला कार्यक्रम का मंचन करने आए कलाकार का फोन चोरी, कलाकार के साथी की नगदी, एटीएम कार्ड व कागजात चोरी, पीड़ित कलाकार रामलीला में लक्ष्मण का किरदार निभाने आया था, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के राम जानकी मंदिर की घटना

➡मेरठ – अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, हरियाणा-दिल्ली सहित NCR में हो रही थी सप्लाई, अवैध फैक्ट्री में पिस्टल और तमंचे होते थे तैयार, पिस्टल 25 हज़ार, तमंचा 2 हज़ार में बेचते थे, 100 से अधिक तमंचे,पिस्टल बनाकर बेच चुके आरोपी, भारी मात्रा में बने अधबने हथियार, उपकरण बरामद, पकड़े गए तीनों आरोपी सालों से बेच रहे थे असलहे, 2 फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश जारी, लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सालों से चल रही थी अवैध असलहा

गोरखपुर – गोरखपुर में घर में घुसे अज्ञात चोरों ने की चोरी, नगदी, जेवर मिलाकर लगभग 10 लाख की चोरी, 3 लाख पच्चासी हज़ार नगद और जेवर चोरी, सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच, खजनी क्षेत्र के CB सिंह गली का मामला

देवरिया – धर्मांतरण के विरोध में हिंदू नेताओं ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी, नेताओं और वहां मौजूद लोगों में झड़प, हिंदू नेता, BJP कार्यकर्ताओं ने स्कूल के चर्च का किया घेराव, शासन, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, मौके पर SDM समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद, बरहज कस्बे के मिशन स्कूल में बने चर्च का मामला

रायबरेली – पागल सियार ने 2 लोगों पर किया हमला, महिला, पुरुष पर सियार ने किया हमला, पागल सियार के हमले से 2 लोग जख्मी, दिन के उजाले में पागल सियार का आतंक, लोगों की मदद से घायलों को CHC भेजा, शिवगढ़ क्षेत्र के पडीरा कला की बताई जा रही घटना.

मैनपुरी – पति की हत्यारिन पत्नी की ज़िला कारागार में हुई मौत , सज़ा काट रही हत्यारिन पत्नी को अस्पताल भेजा गया, हत्यारिन पत्नी को कारागार प्रशासन ने अस्पताल भेजा , अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, मृतका की मौत के बाद परिजन पहुंचे अस्पताल , मृतक महिला थाना बिछवां की रहने वाली बताई जा रही.

➡हरदोई – युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहाबाद कोतवाली के बासितनगर का मामला

बदायूं – 2 दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचेंगे सांसद आदित्य यादव, विभिन्न राजनीतिक, निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे, कल श्रीराम बारात शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे, 8 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक लोगों से मिलेंगे, अपने आवास पर आम जनता से भेंट कर समस्याओं को सुनेंगे

हापुड़ – कथा समापन के बाद हाईवे पर भीषण जाम, दिल्ली लखनऊ हाईवे पर लगा भयंकर जाम, कथा सुनने के लिए पहुंची हजारों की भीड़, जाम खुलवाने के लिए पुलिस के छूटे पसीने, जेएमएस कॉलेज में प्रदीप मिश्रा की कथा

➡गाजियाबाद – गाजियाबाद उपचुनाव को लेकर सपा की विशेष बैठक, पूर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी बैठक में रहे मौजूद, सपा नेता अनुराग भदौरिया,प्रदेश सचिव बाबू सिंह मौजूद, बैठक में बड़ी संख्या में नेता, पदाधिकारी,कार्यकर्ता शामिल, विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई, पूर्व विधायक हाजी जाकिर,सचिव रमेश प्रजापति मौजूद

➡गाज़ियाबाद – देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन और बलवा का मामला, मामले में मुस्लिम समुदाय के 6 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया था केस, वीडियो के आधार पर चिन्हित कर 6 आरोपियों को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *