*प्रयागराज पहुंचा 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग*
संगम नोज पर न्यायिक आयोग की टीम
हादसे वाली जगह का अफसरों ने जायजा लिया।
*लखनऊ- महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 4 IPS और 3 PPS अधिकारियों की गई तैनाती*
बसंत पंचमी स्नान के अवसर पर अतिरिक्त अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ भेजा गया है।
इस सिलसिले में IPS दीपेंद्र नाथ चौधरी और लक्ष्मी निवास मिश्रा को तैनात किया गया है।
इसके अलावा, राजधारी चौरसिया और श्रवण कुमार सिंह को भी महाकुंभ में ड्यूटी पर लगाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस *अधीक्षक (ASP) विकास चंद्र त्रिपाठी* और ओम प्रकाश सिंह को भी महाकुंभ में तैनात किया गया है।
साथ ही, ASP प्रवीण कुमार यादव को भी इस आयोजन के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने के लिए भेजा गया है।
*दिल्ली -*
लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
*कल सुबह 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित*
लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश।