बरेली में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट,बहन की हत्या कर शव को घर में ही दफनाया,गड्ढे में दबाने के बाद करवा दिया प्लास्टर,21 मार्च से घर से गायब थी मृतका रानी,आरोपी भाई की निशानदेही पर शव बरामद,सुभाषनगर थाने के सनइया धन सिंह की घटना
आगरा : दहेज के लिए विवाहिता का ससुराल में उत्पीड़न ,बेहोशी की गोली खिलाने,फिनाइल पिलाने का आरोप पति के पहले शादीशुदा की बात खुलने पर उत्पीड़न ,शादी के बाद अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट की,मारपीट का विरोध करने पर कमरे में किया बंद ,जैसे तैसे घर से छूटकर परिजनों को दी सूचना ,सीपी से शिकायत के बाद ससुरालियों पर केस दर्ज ,आगरा के थाना छत्ता में दर्ज किया गया केस।
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा के फतेहपुर सीकरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपराधियों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि अपराधी अब जेल जाने से भी डरने लगे हैं.
साल 2027 में ज्यादातर जगहों पर सूरज ढलने के बाद थानों में भी ताले लगा दिए जाते थे.
आम जनता की हालात भी किसी से छिपी नहीं थी. अपराधियों को लगता था कि यह सरकार भी पिछली सरकारों की तरह ही होगी. लेकिन यह सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है. इस सरकार ने साफ कहा कि या तो अपराध बंद करो या फिर इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहो. ज्यादातर अपराधी जमानत के बावजूद भी जेल चले गए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध बंद करो, अगर अपराध करोगे तो उसकी कीमत भी चुकाने के लिए तैयार रहो. बीजेपी सरकार बनने के बाद ज्यादातर अपराधी अपनी जमानत तुड़वाकर वापस जेल चले गए थे… लेकिन अब तो वो कह रहे हैं कि हमें वहां भी मत भेजो. ज्यादातर अपराधी गले में पट्टी लगाकर घूम रहे हैं कि जिंदगीभर ठेला लगाकर पेट भर लूंगा बस एक बार जान बख्श दो.
उन्होंने आगे कहा कि कानून का भय अपराधी माफियाओं में होना चाहिए. अगर भय नहीं होगा तो ये गरीबों, सामान्य लोगों और व्यापारियों का जीना हराम कर देंगे. पहले यूपी जैसे हर दूसरे दिन दंगा होता था… दरअसल, कांग्रेस और सपा की दंगा पॉलिसी को प्रदेश ने झेला है… उत्तर प्रदेश अब उपद्रव बर्दाश्त नहीं करेगा. अब ये नहीं चलेगा.