बुलेट ट्रेन- 1 किमी पर 212 करोड़ खर्च होगे

नई दिल्ली 14 सितम्बरः आप जिस बुलेट टेन के सपने आज से अपनी आंखों  मे  देखने लगे हैं, क्या आप जानते हैं कि उसके बनने मे  कितना खर्चा आएगा। वैसे तो कुल बजट लगभग 1लाख करोड़ के आसपास है, लेकिन यह गाड़ी 1 किमी दोड़ने मे  212 करोड रूपये खर्च कराएगी। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया शिलान्यास अपने आखिरी मुकाम तक पहुंचने के पहले कई और शहरो  मे  टेल की संभावनाओ  की रिपोर्ट बना गया।

एक किलोमीटर पर लगभग 212 करोड़ रुपए की कॉस्टअ आएगी। इसके बाद कई दूसरे शहरों में भी बुलेट ट्रेन चलेंगी। इनमें दिल्लीकदृमुंबई, दिल्लीा कोलकाता, मुंबई-चौन्नफई, दिल्लीर-चंडीगढ़, मुंबई-नागपुर, दिल्लीट-नागपुर शामिल हैं।

दिल्लीर-कोलकाता प्रोजेक्ट  के पहले फेज में दिल्लील से बनारस तक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। यह ट्रेन अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तािनपुर से होकर गुजरेगी।

 

दिल्लीी से लखनऊ का सफर एक घंटा 38 मिनट मे तय हो जाएगा। यह रूट दिल्लीफदृकोलकाता का हिस्सास है, जिसकी कुल लंबाई 1474.5 किमी होगी। बनारस के बाद बुलेट ट्रेन बक्स्र, पटना, धनबाद, आसनसोल, बुर्दवान के बाद कोलकाता पहुंचेगी।

 

दिल्ली्- मुंबई रूइस प्रोजेक्टा की फिजिबिलिटी स्टसडी का कॉन्ट्रेेक्टक जारी हो चुका है, जो चीन की कंपनी द थर्ड रेलवे एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट ग्रुप कॉरपोरेशन और लाहमेयर इंटरनेशनल इंडिया प्रा.लिमिटेड को सौंपा गया है। इस रूट पर गुड़गांव, जयपुर, उदयपुर, बड़ोदा और सूरत में बुलेट ट्रेन के स्टेिशन बनेंगे.

मुंबई-चौन्नेई रूइस प्रोजेक्टु की फिजिबिलिटी स्टइडी का कॉन्ट्रेकक्टू जारी हो चुका है, राइट्स के साथ अर्नस्टे एंड यंग और फ्रांस की कंपनी सयस्त्रा  को दिया गया है। इस रूट पर… गोवा, पुणे बंगलुरु और तिरुपति से बुलेट ट्रेन होकर गुजरेगी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *