प्रेस विज्ञप्तझांसी।
ब्रहम्चेतना ब्रह्मण महिला संगठन द्वारा रंग पंचमी के शुभअवशर पर होली का रंगा रंग कार्यक्रम संमपन हुआ कारीक्रम का शुभआरम्भ श्री मति ममता पचोरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कुछ बच्चियो ने सरस्वती वंदना से अभी बादल किया गया
ब्राह्मण वरिष्ठ महिलाओं में प्रीति निवयालकर,अरुण विलगैया, रेखा बैध शामिल थी ।
संगीत विद्यालय के कुछ कलाकारोंने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम जैसे रासलीला ,शिव तांडव,बांसुरी वादन करके सभी का मनमोहन कार्यक्रम मेंकुछ महिलाओं जैसे नीतू तिवारी, प्रतिमा रावत ने नृत्य किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता मिश्रा जी ने किया
महिलाओं में अंजू मिश्रा, मीनू मिश्रा अंजू दुबे गीता पाठक अनीता प्रियंका प्राची साक्षी आदि उपस्थित रहे ।
अंत में श्रीमती मुक्त शर्मा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
ब्रहम्चेतना ब्राह्मण महिला संगठन होली मिलन समारोह
