ब्रिटेन में अबकी बार 400 पार, ऋषि सुनक सत्ता से बाहर

*1* NEET PG एग्‍जाम 11 अगस्त को, गड़बड़ी की आशंका के बाद 22 जून को स्थगित हुआ था; पेपर 2 घंटे पहले तैयार होगा

*2* ‘ब्रिटेन चुनाव में इस शानदार जीत पर बधाई…’, PM मोदी ने किएर स्टार्मर को भेजा बधाई संदेश

*3* ब्रिटेन में अबकी बार 400 पार, ऋषि सुनक सत्ता से बाहर, किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 405 सीटें,सुनक ने छोड़ा 10 डाउनिंग स्ट्रीट, किंग को इस्तीफा देंगे, 14 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता से बाहर, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री

*4* देश की एक और उपलब्धि, 2023-24 में भारत में हुआ 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यह अब तक का एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा रक्षा उत्पादन है। 

*5* राहुल से लिपटकर रोए हाथरस हादसे के पीड़ित, कहा- टेंशन न लो, हम हैं; अब आप हमारा परिवार, मुद्दे को संसद में उठाएंगे

*6* Jio समेत टेलिकॉम कंपनियों ने महंगे किए प्लान तो मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, पूछा- क्यों बंद कर रखी हैं आंखें?

*7* सरकार से लेकर संगठन तक में होंगे बड़े बदलाव, चुनावी नुकसान पर मंथन के बाद बीजेपी करेगी डैमेज कंट्रोल

*8* ‘भय की राजनीति कर रहे राहुल गांधी’, हाथरस पीड़ितों से कांग्रेस नेता की मुलाकात पर BJP का आरोप

*9* मुंबई-टीम इंडिया के विश्व कप विजय जुलूस के बाद कचरे का ढेर छोड़ गए लोग, जूते-चप्पलों और खाली बोतलों से भरीं बीएमसी ने सात गाड़ियां

*10* भारी उतार चढ़ाव के बाद फ्लैट बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर, सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 पर बंद, निफ्टी में 21 अंक की तेजी रही, HDFC बैंक का शेयर 4.50% गिरा

*11* दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च, दावा- 2-2 लीटर का पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330 KM चलेगी; शुरुआती कीमत 95,000 रुपए
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *