भाजपा ने किया एक दिवसीय व्यापारी सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर झांसी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार व्यापारियों के हित के लिए निरंतर कार्यरत है और व्यापारी भी पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित है हमारी डबल इंजन की सरकार व्यापारियों के हित में जो भी उचित होगा वह करेगी वह उन्होंने कहा व्यापारी हित में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी! सांसद अनुराग शर्मा ने कहा व्यापारी भारतीय जनता पार्टी की रीड है और व्यापारी ने हमेशा से ही संकट की घड़ी में देश व मोदी जी का साथ दिया चाहे वह करोना का समय हो या कोई देश पर आए संकट हो व्यापारी ने हमेशा से ही देश हित में अपने खजाना खोलने का कार्य किया है व मदद की मेरा व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर अबकी बार 400 पर का नारा बुलंद करें ! जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा भारतीय जनता पार्टी सदा से ही व्यापारियों के हित की बात सोचती आई है अन्य सरकारों में व्यापारी पीड़ित रहते थे इस सरकार में व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपने कार्य कर पा रहा है इससे व्यापारी प्रसन्न है तथा भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण रूप से सहयोग भी कर रही है ! मुकुंद मिश्रा ने कहा की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी का बनाया हुआ एक छोटा सा वृक्ष था जो आज एक वृहद बट वृक्ष बन चुका है व्यापारियों के हित में श्याम मिश्रा ने हमेशा दिन-रात मेहनत की है और उन्हीं की मेहनत का प्रतिफल है कि हम सब एक है! विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हित के लिए हमेशा तत्पर है ।, इस अवसर परमुख्य अतिथि विनीत अग्रवाल शारदा मुख्य वक्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि मुकुंद मिश्रा प्रदेश सहसंयोजक कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने दिया आभार मनमोहन गेड़ा क्षेत्रीय सह संयोजक ने दिया कार्यक्रम में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा बाबूलाल तिवारी अशोक जैन ललित जैन बृज बिहारी सोनी , संतोष साहू , ए के सोनी उदय सोनी जिला संयोजक उरई जालौन संतोष गुप्ता दीपक हिरवानी कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी जीतू ने किया! इस अवसर पर उपस्थिति रहे बृज बिहारी सोनी अशोक सिंघल ओम प्रकाश मर पप्पू, उमाशंकर राय,कंचन आहूजानरेश गुप्ता राजू रक्शा, संतोष साहू, उदय सोनी, ए.के. सोनी, पुनीत अग्रवाल, अशोक जैन, उमेश गुप्ता, बृज बिहारी सोनी, ललित जैन, अरविंद तिवारी, आदर्श गुप्ता, राम जी गुप्ता, नीरज रायकवार, प्रवीण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राकेश निगम, मनोज रेजा, अनूप जैन, प्यारे लाल यादव ,जयकिशन प्रेमानी, प्रभात सोनी, काजू महाराज, महेंद्र गुप्ता ,सुरेंद्र गुप्ता ,जयदीप सोनी, अनिल कुशवाहा, अरुण राय, संजय राय, संजू , उज्जवल. प्यारे लाल यादव प्रदीप गुप्ता सौरभ करनानी भगवान दास बरसाने सुदीप खरे राकेश कुशवाहा कमल डलवानी शशिकांत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ! प्रियांशु दे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
भाजपा ने किया एक दिवसीय व्यापारी सम्मेलन रिपोर्ट: अनिल मौर्य
