झांसी । आज इलाइट चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ई० अमित सिंह जादौन के नेतृत्व में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में उग्र नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया और गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका | जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन ने कहा राहुल गांधी का बयान हिंदुओं के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है व उनके हिंदू होने पर संशय लगता है | उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आतंक फैलाने वाले तो रिस्तेदार लगते हैं, उनके लिए तो उनके मुंह से आजतक कोई शब्द नहीं निकला | इस टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को समस्त हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए और उनको यह ज्ञान होना चाहिए कि उनकी नमाज़वादी सोच से देश का हिंदू समाज भ्रमित होने वाला नहीं है और उनका बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है।
इस अवसर पर ई मोहित पोरवाल,रवि राजपूत,मुकुल द्विवेदी,चेतन, प्रणय, अनिल , गौरव , मंगलम , मोहित शर्मा, दिव्यांश पाखरे, अंकित भार्गव, अंकित पटेल, अनुज, आदर्श,अनुभव, अर्जुन,करन आदि उपस्थित रहे ||
भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
