मैनपुरीः छात्रा को बंधक बनाकर दो दिन गैंगरेप करते रहे

लखनउ 23 सितम्बरः प्रदेश मे लड़कियो  की इज्जत लुटते हुये रोकना पुलिस के सबसे बड़ी  चुनौती है। बदमाश अपनी हरकतो  से बाज नहीं आ रहे। मैनपुरी जिला के करहल मे  कोचिंग जा रही एक छात्रा को बदमाशो ने अपहरण कर दो दिन तक गैंगरेप किया। मामला मीडिया मे  आने के बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार करहल के ग्राम नगलाबुध मे  रहने वाली 20 साल की छात्रा को 3 सितम्बर को चार लड़के रमेश, पंकज, अनिल व मुकेश उठाकर ले गये। चारो  ने छात्रा से दो दिन तक गैंगरेप किया। पीडि़त छात्रा के पिता ने पुलिस को नामजद आरोपियो  के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी।

पीड़िता ने बताया कि जब 3 सितम्बर की शाम कोचिंग पढ़कर अपने घर के लिए निकली तो गांव के ही रहने वाले चारों लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया बाद में किसी सुनसान जगह ले गए जंहा एक बन्द कमरे में उसे रखा और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। छात्रा के विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

 

छात्रा ने बताया कि चारों लड़के उसको नशे की दवाई खिलाकर भी उसके साथ बलात्कार किया करते थे। 2 दिन बीतने के बाद उसके साथ जबरदस्ती मारपीट की और नशे की दवाई खिलाकर उसे देर शाम उसी के घर के सामने फेंक गए। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस ने आनन-फानन में मामले को गंभीरता से लेते हुए कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू करदी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *