युवतियों के नाम से बनाते थे फर्जी आईडी, सोशल मीडिया करते थे खेल

लखनऊ- सदन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ,प्रदेश में नकल विहीन परीक्षाएं हो रही हैं- सीएम,नकल माफियाओं पर नकेल कसा गया- सीएम,बिना देरी किए परिणाम जारी किए जा रहे- सीएम,भर्ती प्रक्रिया में कोई मामला कोर्ट में लंबित नहीं- CM,पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ भर्ती हो रही- सीएम,रिकॉर्ड टाइम में बोर्ड की परीक्षाएं कराई गईं- सीएम,विधानसभा में बोले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव,बेरोजगारी के आंकड़े छिपा रहे हैं – अखिलेश यादव,करी के लिए सरकार की क्या योजना – अखिलेश,कितने लोगों को नौकरी मिल रही, बताइये – अखिलेश,नई शिक्षा नीति से क्या बदलाव आए हैं – अखिलेश,15 साल की एजग्रुप वाले कितने बच्चे हैं- अखिलेश,नेता विरोधी दल को जनसंख्या की चिंता- सीएम,अखिलेश जी को संयम रखना चाहिए- सीएम योगी,एक देश एक कानून की भी बात कर लेते- सीएम,बेरोजगारी दर 19 फीसदी से ज्यादा थी- सीएम योगी.

लखनऊ- निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का बयान,आजमगढ़ में छात्रा श्रेया तिवारी की मौत का मामला,प्रिंसिपल, टीचर के जेल जाने पर निजी स्कूलों की बंदी,हमारा आज सांकेतिक प्रदर्शन है – अनिल अग्रवाल,जांच कमेटी से जांच कराने का आश्वासन मिला – अनिल,यह शिक्षकों की हक की लड़ाई है – अनिल अग्रवाल,बिना जांच किसी पर कार्रवाई होना गलत है- अनिल अग्रवाल,पुलिस वालों ने फर्जी धाराएं लगाई – अनिल अग्रवाल.

लखनऊ- विधानसभा में आज पेश होगी मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे दंगे की रिपोर्ट, जस्टिस MP सक्सेना आयोग की रिपोर्ट पेश की जाएगी, दंगे के 43 साल बाद आज सदन में पेश होगी रिपोर्ट, ईद की नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों पर चली थी गोलियां, PAC जवानों ने गोली चलाई थी, 300 से 400 लोग मारे गए थे, 1980 में हुए दंगों की रिपोर्ट सीएम सदन में पेश करेंगे.

लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान, आज उम्मीद है कि विपक्ष सदन चलने देगा – महाना, विधानसभा की नई नियमावली बनी है- सतीश महाना, विधानसभा की नई नियमावली की जरूरत थी- महाना, ‘कुछ विधायक बीमारी की वजह से सदन नहीं आ सकेंगे’, वो लोग वर्चुअली विधानसभा से जुड़ सकेंगे- सतीश महाना.

लखनऊ- विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ,नई शिक्षा नीति पढ़कर आते तो सवाल न पूछते- सीएम,इसमें रोजगार के पाठ्यक्रम भी लागू किए गए हैं- सीएम,नेता विरोधी दल कहते हैं भर्ती नहीं हुई – सीएम योगी,पिछले 6 साल में नकलविहीन परीक्षा हो रही- CM योगी,शिक्षक भर्ती के लिए हम एक आयोग का बिल लाए हैं- CM.

लखनऊ- नगर निगम लखनऊ को चूना लगा रहीं ठेका कंपनियां, मार्ग प्रकाश में धांधली से नगर निगम को बड़ा नुक्सान, EESL को स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई, स्ट्रीट लाइटों के अधिकतर काम निगम खुद ही कर रहा, अफसरों की मेहरबानी के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान.

लखनऊ- अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइटें बदली जाएंगी, खराब पड़ी 79 स्ट्रीट लाइटें बदली जाएंगी, नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट लगाने का एस्टीमेट तैयार किया, जल्द बजट पास होने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया चमकेगा.

आजमगढ़- छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या का मामला, स्कूल संगठन,अभिभावक संगठन हुए आमने सामने , मामले में वित्तविहीन विद्यालय आज रहेंगे बंद, संगठन के निर्णय से आज कई विद्यालय रहेंगे बंद, अभीभावकों को SMS भेज कर दी गई बंदी की सूचना, अभिभावक संगठन ने विद्यालयों के खिलाफ खोला मोर्चा, सामाजिक संगठन भी विद्यालयों के खिलाफ कर रहे अपील, दोनों तरफ से बैठक कर बनाई जा रही रणनीति, छात्रा ने स्कूल की छत से कूदकर दी थी जान, प्रिंसिपल,टीचर पर दर्ज हुआ था मुकदमा,हुई थी जेल.

पीलीभीत- शारदा नदी के कहर से हजारों लोग परेशान, शारदा का जलस्तर बढ़ने से लगातार कटान जारी, किसानों की सैकड़ों बीघा फसल शारदा नदी में समाई, गांव में घुसा शारदा का पानी, लोग घरों में हुए कैद, बाढ़ खंड के अफसर, ठेकेदार काम की आड़ में मालामाल, एक्सईएन शैलेश कुमार के 200 करोड़ खपाने के बाद भी तबाही, राहत बचाव काम की आड़ में बाढ़ खंड में करोड़ों की बंदरबांट, शारदा नदी किनारे चंदिया हजारा, राहुल नगर में तबाही.

कानपुर- पुलिस के हत्थे चला डिजिटल लुटेरों का गैंग , कल्याणपुर पुलिस कमिश्नरेट ने किया गिरफ्तार, युवतियों के नाम से बनाते थे फर्जी आईडी, सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे खेल, लोगों को अपने जाल में फसाता था डिजिटल गैंग, पीड़ितों का वीडियो बनाकर करते थे मारपीट, मारपीट के बाद पीड़ितों से लेते थे मोटी रकम, कल्याणपुर पुलिस ने 6 डिजिटल लुटेरों को पकड़ा, 4 अन्य आरोपी फरार,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

➡️मेरठ- बिना लाइसेंस की दुकानों से मीट की बिक्री, शहर में साढ़े 500 से ज्यादा रिटेल मीट शॉप्स, 2019 से लाइसेंस के लिए नगर निगम की NOC नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी जारी नहीं किए लाइसेंस, वैध बूचड़खाना नहीं, बड़े पैमाने पर अवैध स्लोटिंग , अवैध स्लोटिंग का मीट रिटेल शॉप्स से बिक्री हो रहा, खाद्य सुरक्षा,पुलिस, नगर निगम के संरक्षण में धंधा, वसूली के जोर पर शहर में रिटेल मीट शॉप्स, अवैध पशु कटान रोकने के बजाय संरक्षण है जारी.

मुजफ्फरनगर- प्राइवेट विद्यालयों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,सैकड़ों विद्यालयों के अध्यापकों का प्रदर्शन,आजमगढ़ दुर्घटना की जांच की मांग की,सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा,सड़कों पर पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक,जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन.

➡️अलीगढ़- धार्मिक स्थल की दीवार-गुम्मद क्षतिग्रस्त किया,दीवार-गुम्मद क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश,मस्जिदनुमा मजार की दीवार-गुम्मद टूटने का वीडियो,सूचना मिलने पर समुदाय विशेष के लोग हुए एकत्रित,समुदाय विशेष के लोगों ने कार्रवाई की उठाई मांग,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को किया शांत,क्षेतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत कराकर ठीक कराया,अलीगढ़ के छर्रा थाना इलाके की घटना.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड मामला, न्यायिक आयोग की टीम दर्ज करेगी गवाहों के बयान, सोमवार को 10 स्वतंत्र गवाहों के दर्ज किए बयान, हत्याकांड के सभी पहलुओं पर आयोग ने पूछे सवाल, स्वतंत्र गवाहों के बयान के बाद बयान का करेगी मिलान, पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मियों के बयान का करेगी मिलान, 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम कर रही जांच.

➡️बागपत- बागपत मनरेगा में हुआ दो लाख रुपए का घोटाला, मनरेगा उपायुक्त ने दोषियों को किया नोटिस जारी, अधिकारियों की जांच में हुआ घोटाले का खुलासा, मनरेगा उपायुक्त ने वसूली करने के दिए सख्त निर्दे, DPRO और BDO को दिए वसूली करने के निर्देश, पिलाना ब्लॉक के बालैनी के कार्य में हुआ घोटाला.

➡️मिर्जापुर- पति से नाराज पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार, पति से विवाद के बाद पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार, अपने 3 बच्चे,गांव की 3 किशोरियों को लेकर फरार, बहला फुसला कर गांव की किशोरियों को लेकर फरार, पति ने पत्नी को प्रेमी से बात करते पकड़ा था, पति की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा किया दर्ज, संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️मऊ- विद्या चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप,मऊ में मृत मासूम बच्चे को किया गया रेफर,परिवार वालों ने हंगामा कर लगाए गंभीर आरोप,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस,मासूम बच्चे को सांस लेने में हो रही थी परेशानी,कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद किया था रेफर,वेंटिलेटर का पैसा मिलने के बाद रेफर किया गया,सराय लखंसी के विद्या चाइल्ड केयर का मामला.

➡️मेरठ- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर युवकों की हुड़दंगई,युवकों के हुड़दंग का वीडियो हो रहा वायरल,हाईवे पर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल,राहगीरों ने स्टंटबाजी का वीडियो किया वायरल,स्टंटबाज युवकों की तलाश में जुटी पुलिस,मेरठ के काशी टोल प्लाजा के पास का मामला.

➡️मऊ- महिलाओं का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन,हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पहुंची पुलिस,पादरी,मकान मालिक समेत 3 लोगों को पकड़ा,महिलाओं से पूछताछ कर का पुलिस ने छोड़ा,चार के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,घोसी कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर का मामला.

➡️हरदोई – भाई ने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की, पिता, पत्नी और बेटे को भी किया गंभीर घायल, जमीनी विवाद में शराब के नशे में किया हमला, घायलों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती, बिलग्राम थाना क्षेत्र के गुरौली की घटना.

➡️बरेली- भूमाफिया एलाइंस बिल्डर को कोर्ट से राहत , कई मुकदमों में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक, बिल्डर के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप ने किया खेल, करोड़ों की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बसाई कॉलोनियां, डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति को प्रशासन कर चुका है कुर्क, इज्जत नगर में रजिस्टर्ड है भू माफिया एलाइंस बिल्डर गैंग.

➡️कन्नौज – टेम्पो में बैठने से मना करने पर छात्रा को घसीटा, छात्रा के गले में गमछा डालकर दबंग ने घसीटा, छात्रा को आई गंभीर चोट, अस्पताल में कराया भर्ती, बीएड की परीक्षा देकर घर लौट रही थी छात्रा, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया, इंदरगढ़ क्षेत्र के मन्नापुर्वा गांव के पास का मामला.

➡️बिजनौर- वन विभाग के शिकंजे में आया आदमखोर गुलदार, वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, 10 दिन बाद वन विभाग को मिली पहली सफलता, आदमखोर गुलदार को देखने के लिए लोगों की भीड़, आदमखोर गुलदार ने जिले में मचा रखा था कोहराम, रेहड़ थाना इलाके के सादकपुर के जंगल का मामला.

➡️अमरोहा- नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर , हादसे में चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक काटकर शव को निकाला बाहर, हादसे के बाद दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, रजबपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर हुआ हादसा.

➡️आगरा- दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी एक और महिला, ससुराल में संदिग्ध हालत में महिला की मौत, शादी के बाद से कर रहे थे कार और कैश की डिमांड, मांग न पूरी होने पर आए दिन होती थी मारपीट, गला दबाकर हत्या करने का लगाया गया आरोप, आगरा जिले में थाना खंदौली क्षेत्र की घटना.

➡️मथुरा- मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, महिला के साथ हुई पर्स लूट का हुआ खुलासा , सदर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया खुलासा, मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद, सदर के नीमवाड़ी डेयरी फार्म के पास मुठभेड़.

➡️मुजफ्फरनगर- बच्चों के नहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडों से एक दूसरे पर किया हमला, लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो वायरल, आधा दर्जन से अधिक महिलाएं पुरुष घायल, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, फुगाना थाना क्षेत्र के लोई गांव की घटना.

➡️हरदोई- 7 किसानों ने आत्महत्या का किया प्रयास, मक्खियों से परेशान हैं गांव के किसान, पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह का किया प्रयास, 7 किसान एक साथ चढ़े पानी की टंकी पर, पोल्ट्री फार्म हाउस से उत्पन्न हो रही मक्खियां, पानी की टंकी पर चढ़कर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन किसानों को समझाने में जुटी, बेनीगंज में है सागवान पोल्ट्री फार्म हाउस.

➡️वाराणसी- तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, काशी के सभी 84 घाट हुए गंगा में जलमग्न, काशी की गलियों में किया जा था है शवदाह, शवदाह के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार, चेतावनी बिंदु के बेहद करीब गंगा का जलस्तर.

➡️भदोही- भदोही के 2 ढाबों पर सेक्स रैकेट का मामला, प्रशासनिक टीम ने दोनों ढाबों को किया सील, नायब तहसीलदार,सीओ ज्ञानपुर ने की कार्रवाई, 2 ढ़ाबों से 5 महिलाएं,3 युवक हुए थे गिरफ्तार, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के ढाबों पर कार्रवाई.

➡️सोनभद्र- जांच में छात्र की मौत का हुआ खुलासा, यूट्यूब पर सर्च किया खुदकुशी का तरीका, छात्र ने लगा ली थी रविवार देर को फांसी, परिजनों को मामले की नहीं थी जानकारी, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता था छात्र, विंढमगंज के सलैयाडीह गांव का मामला.

➡️गोरखपुर- कमिश्नर ने चिलुआताल क्षेत्र का किया निरीक्षण, चिलुआताल के सौंदरीयकरण की चल रही योजनाएं, समस्त योजनाओं का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद, निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए- कमिश्नर, कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण,समय से पूर्ण हो-कमिश्नर.

➡️प्रायगराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश पर रोक का मामला, रोक लगाने की मांग वाली याचिका ख़ारिज, गैर हिंदुओं का प्रवेश पर रोक की मांग की थी , ज्ञानवापी परिसर में हिंदू प्रतीक चिन्हों पर फैसला, चिन्हों को संरक्षित करने की मांग वाली याचिका खारिज, चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने याचिका की खारिज, वाराणसी कोर्ट में याचिका दाखिल करने की दी छूट.

➡️शामली- महिला की चाकू से गोदकर हत्या से हड़कंप, महिला की घर के बरामदे में हत्या की गई, हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, महिला के हत्यायारों का नहीं लगा सुराग, कैराना कोतवाली के बुच्चाखेड़ी का मामला.

➡️मिर्जापुर- न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला, सुलह समझौता का दबाव बना रही पुलिस, शादी का झांसा देकर युवक करता था दुष्कर्म, शारीरिक शोषण कर करवाया गर्भपात, प्रेम जाल में फंसाकर महिला को दिया धोखा, कई दिनों से पुलिस चौकी के लगा रही चक्कर , गुरुसंडी पुलिस चौकी के नुआंव का मामला.

➡️हमीरपुर- शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, शिक्षिका ने डीएम से की शिकायत,न्याय दिलाने की मांग की, मानसिक उत्पीड़न करने से परेशान शिक्षका ने मांगा न्याय, कुरारा थाना क्षेत्र स्थित परिषदीय विद्यालय का मामला.

➡️कानपुर- एक बार फिर शुरू हुआ मिट्टी का अवैध खनन, बिठूर थाना क्षेत्र में शुरू हुआ मिट्टी अवैध खनन, हर महीने राजस्व को लगाते हैं लाखों का चूना, बिना रॉयल्टी बिना परमिशन के हो रहा मिट्टी खनन, बिठूर के मंधना कुरसौली संपर्क मार्ग का मामला.

➡️सहारनपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पुतला दहन, कलेक्ट्रेट तिराहे पर प्रदर्शन कर किया पुतला दहन , जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की, जैन कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया है.

➡️हरदोई- युवक ने घर पर बैठे किशोर पर किया हमला , धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हमले के बाद आरोपी युवक ने भी दी जान, ऐगवां स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, आरोपी युवक को पुलिस कर रही थी तलाश, शाहाबाद कोतवाली के नवीपुर गांव का मामला.

➡️जौनपुर- अधिवक्ताओं का सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ मोर्चा, लाइन बाजार क्षेत्र के दीवानी कचहरी में खोला मोर्चा, अधिवक्ताओं ने कल राहगीरों के साथ की थी मारपीट, दीवानी कचहरी में पुलिस के साथ अभद्रता की थी, दीवानी कचहरी को पुलिस ने छावनी में तब्दील किया.

➡️बागपत- मारपीट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार,जमीनी विवाद में व्यक्ति के साथ की थी मारपीट,पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल,दोघट पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी.

➡️मेरठ- खेत में सुभारती यूनिवर्सिटी के गार्ड का शव मिला,शराब पार्टी के बाद हत्या कर शव फेंकने की आशंका,मृतक के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान,जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द का मामला.

➡️बहराइच- गाड़ी अज्ञात वाहन से टकराई,गाड़ी के उड़े परखच्चे, सड़क हादसे में फर्नीचर व्यवसाई की दर्दनाक मौत, साथी गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में भर्ती, कोतवाली थाना क्षेत्र चिलवरिया का मामला.

➡️हमीरपुर- राठ कोतवाली इलाके में चोरों के हौसले बुलंद, चोरी ने पोस्टमार्टम हाउस को भी नहीं छोड़ा, चोरों ने पीएम हाउस से सामान किया चोरी, राठ कोतवाली इलाके के पीएम हाउस की घटना.

➡️बलरामपुर- गाड़ियों में तोड़फोड़, उत्पात मचाने का मामला, उत्पात मचाने वाला पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड, तोड़फोड़ करते पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल, देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज में हुई थी घटना.

➡️बस्ती- वंदे भारत ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, अप ट्रैक गेट संख्या 189 के पास मिला शव, घटना की जानकारी पर पहुंची जीआरपी पुलिस, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡️हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में जिम ट्रेनर की मौत, जिम के अंदर हुई जिम ट्रेनर की मौत, जिम ट्रेनर की मौत होने से मचा हड़कंप, पुलिस को नहीं मिली मौत होने की जानकारी, हापुड़ देहात के स्वर्ग आश्रम रोड का मामला.

➡️गाजियाबाद- ई बस के 27 कर्मचारी बर्खास्त, बिना टिकट सवारियों को यात्रा करा रहे थे, परिवहन निगम ने टीम गठित कर की जांच, 26 परिचालक,1 चालक पर गिरी बर्खास्तगी की गाज.

➡️हल्द्वानी- पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल का बयान,15 अगस्त को धारचूला से हिटो बॉर्डर तिरंगा यात्रा-चुफाल,अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पिथौरागढ़ से शुरू होगी पदयात्रा-चुफाल,स्वतंत्रता दिवस पर अपने गांव जाएंगे सभी लोग-चुफाल,’पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम’,’देश की सीमाओं पर रह रहे लोगों का होगा स्वागत’,’35 पंचायतों में की जाएगी 65 किलोमीटर तिरंगा यात्रा’.

➡️कोटद्वार- रामणी पुलिंडा रोड पर इन दिनों हाथियों का झुंड, वॉक करने वाले लोगों को दौड़ रहे हैं हाथियों के झुंड, दो दिन पहले भी इसी प्रकार की एक घटना हुई थी, रेंज के अधिकारी को अलर्ट रहने के दिये निर्देश, रामणी पुलिंडा रोड पर गश्त करने के निर्देश दिए.

➡️दिल्ली- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी,अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के पहले हंगामा,राहुल की जगह गौरव गोगोई क्यों बोल रहे- BJP,हम तो राहुल गांधी को सुनने के लिए आए हैं- BJP,गौरव गोगोई ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव,मजबूरी में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा- गौरव,मणिपुर को इंसाफ के लिए अविश्वास प्रस्ताव- गौरव,मणिपुर को इंसाफ मिलना चाहिए – गौरव गोगोई,मणिपुर के किसान, छात्र, लोग न्याय मांग रहे- गौरव,‘मणिपुर में आग लगी तो समझिए भारत में आग लगी’,राहुल गांधी, सोनिया गांधी लोकसभा में मौजूद,अगर मणिपुर बंट रहा तो भारत बंट रहा- गौरव,वीडियो वायरल न होता तो पीएम मौन रहते- गौरव,पीएम आज तक मणिपुर नहीं गए – गौरव गोगोई,राहुल मणिपुर गए लेकिन पीएम नहीं गए- गौरव गोगोई,BJP की राजनीति से 2 मणिपुर बने – गौरव गोगोई,मणिपुर में ड्रग्स की समस्या बढ़ी- गौरव गोगोई.

➡️दिल्ली- लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा,अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हंगामा,बीजेपी के निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा,हमें उम्मीद थी राहुल गांधी बोलेंगे – निशिकांत,‘अब विपक्ष का कोई व्यक्ति नहीं बोल पाएगा’,मुझे राहुल गांधी के बोलने की उम्मीद थी- निशिकांत,निशिकांत के बयान पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा.

➡️दिल्ली- वरिष्ठ IPS अधिकारियों का DG पद पर एम्पैनलमेंट, देश के 14 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का हुआ एम्पैनलमेंट, यूपी से आलोक शर्मा, पीयूष आनंद का DG पर एम्पैनलमेंट, 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं आलोक शर्मा, पीयूष आनंद.

➡️दिल्ली- केजरीवाल कैबिनेट में बदलाव, आतिशी को सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी, अभी मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास थे दोनों विभाग, सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल.

➡️दिल्ली- टीएमएसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन सस्पेंड, डेरेक-ओ-ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड किए गए, पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए डेरेक-ओ-ब्रायन.
————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *