‘रागिनी MMS रिटर्न्स’ का हॉट एंड बोल्ड ट्रेलर…पूरी तस्वीरे देखे

रागिनी डडै रिटर्न्स’ का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और इसके साथ ही ये वेब सीरीज अपनी बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ये हॉरर फिल्म है तो डरावने सीन तो होंगे ही साथ ही इसमें हॉट और लव मेकिंग सीन्स की भी भरमार है. सबसे अंत में देखें ‘रागिनी डडै रिटर्न्स’ का हॉट एंड बोल्ड ट्रेलर…

इसमें मुख्य भूमिका में टीवी अभिनेत्री करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता हैं. रिया सेन भी इस वेब सीरीज में एक्टिंग कर रही हैं

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ से लाइमलाइट में आने वाली करिश्मा शर्मा ने इस वेब सीरीज में अपना बहुत ही बोल्ड अवतार दिखाया है

 

इस सीरीज को एकता कपूर के ।स्ज्ठंसंरप एप पर देखा जा सकेगा.

इस ट्रेलर को ट्वीट करते हुए  सोशल मीडिया पर लिखा है, ”रागिनी वापस आ गई है. अब डर आपके बेडरूम में३

एकता की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ साल 2011 में रिलीज हुई जिसे खूब देखा गया. इसके बाद 2014 ‘रागिनी एमएमएस 2’ आई जिसमें लीड रोल में सनी लियोनी थीं.

 

अब एकता कपूर ने इस फिल्म की अगली कड़ी को वेब सीरीज के रूप में लाने का फैसला किया है.

पहली बार नहीं है जब करिश्मा इतने हॉट अवतार में दिखीं हैं, इससे पहले भी करिश्मा समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *