➡लखनऊ- दो सीटों को पाने की जद्दोजहद में लगे संजय निषाद, दो सीट के लिए दिल्ली पहुंचे हैं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, संजय निषाद अपने बेटे के साथ दिल्ली में मौजूद, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज सीटों पर वार्ता करेंगे, बीजेपी के आला कमान से सीटों को लेकर आख़िरी बात होगी, निषाद पार्टी को एक सीट पर मिल सकता है टिकट-सूत्र.
➡नोएडा – सेक्टर 12 मॉडर्न स्कूल के बाहर बच्चों के परिजनों का प्रदर्शन , प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन , कुछ दिन पहले स्कूल में मासूम बच्ची से की गई थी छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया था जेल, अभिभावक प्रिंसिपल को हटाने की मांग लेकर गेट पर धरना दे रहे, कैंब्रिज स्कूल की तरह मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल हटें- परिजन, पहले आश्वासन दिया था कि प्रिंसिपल को हटाया जाएगा- परिजन, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में मॉडर्न स्कूल पर धरना.
➡हापुड़ – स्कूल में दबंग महिला अभिभावक का कारनामा , अभिभावक ने बच्चों की पिटाई का आरोप लगाया, आरोप लगाते हुए वाइस प्रिंसिपल पर बोला हमला, वाइस प्रिंसिपल का गला दबा किया हत्या का प्रयास, वाइस प्रिंसिपल से मारपीट का CCTV वीडियो आया सामने, वाइस प्रिंसिपल का स्कूल के लोगों पर भी उत्पीड़न का आरोप, वाइस प्रिंसिपल ने लगाया गैंगरेप की धमकी देने का आरोप, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एचएस पब्लिक स्कूल का मामला.
➡हमीरपुर- करवाचौथ व्रत के पारण से पहले पति की हादसे में मौत, पत्नी व्रत रख पति की दीर्घायु की लिए करती रही पूजा पाठ, करवाचौथ का सामान लेने जाते समय युवक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, दो साथी गंभीर रूप से घायल, ट्रैक्टर ने मारी थी बाइक सवार युवक को टक्कर, पति की मौत की खबर सुन पत्नी हुई बेसुध, जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना पुरैनी मार्ग की घटना.
➡बरेली- सड़क किनारे भारी मात्रा में मिली सरकारी दवाएं, साठ-गांठ कर बाजार में बेची जा रही सरकारी दवाएं, CMO बरेली, विश्राम सिंह ने 3 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं की, झाड़ियों में मिला बच्चों का खासी सिरप समेत भारी मात्रा में दवाएं, सीएमओ ने एसएमओ को जांच देकर मामले से झाड़ा पल्ला, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र महाराजा अग्रसेन कॉलेज के पास का मामला.
➡सीतापुर – दूध की क्रेट में मल रखकर फेकने का वीडियो वायरल, क्रेट में मल रखकर किराने की दुकान पर फेकता था शरीफ, दुकान पर मल फेंकने का वीडियो CCTV में हुआ कैद, सुबह 4-5 के बीच में ई रिक्शा से दूध ले जाते समय फेंकता था , दुकानदार ने आरोपी शरीफ को रंगे हाथों मल फेंकते पकड़ा, 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला किया रफा-दफा, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर – चोरों से बरामद 25 लाख का सोना बेच डाला, 25 लाख का सोना रेल बाजार थानेदार ने बेच डाला, चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी का खुलासा, थानेदार को छुट्टी पर भेजा,सिपाही लाइन हाजिर, बर्रा में शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी हुई थी, चोरी के मामले में पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया.
➡लखीमपुर- ज़िला प्रशासन की अनदेखी से दशहरे मेले पर संकट, नगर पालिका, सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट के बीच विवाद, विवाद से दुकानदार काफी परेशान, ट्रस्ट ने जगह का मालिकाना हक दिखाया, दुकानदारों से पैसा लेकर रसीद काटी, नगर पालिका ने आपत्ति जताते हुए रसीदों को अवैध माना, 15 दिनों से प्रशासन भी विवाद का हल नहीं कर सका.
➡जौनपुर- भैंस चराने को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग, फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को लगी गोली, घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,, सिकरारा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की घटना.
➡आगरा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी बस, बस में सवार थे 50 यात्री, चार गंभीर घायल, बस पलटने से सवारियों में मची चीख-पुकार, स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकाला बाहर, बस का टायर पंचर होने की वजह से हुआ हादसा, दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी बस, थाना डौकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना.
➡कानपुर देहात – एसपी ने लापरवाही उजागर होने पर की कार्रवाई, शिवली में रेप और हत्या में अब कोतवाल सस्पेंड , इंस्पेक्टर हरमीत सिंह को शिवली की दी गई कमान, बाघपुर चौकी प्रभारी पर पहले से हो चुकी है कार्रवाई, कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡हमीरपुर – तेज रफ्तार लोडर ने ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, चालक सहित आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, 2 छात्र हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर, लोडर का स्टेरिंग फेल होने के कारण हुआ हादसा, बिंवार थाना क्षेत्र के छानी इलाके का मामला.
➡अयोध्या- सांसद अवधेश प्रसाद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र , रेलवे विस्तार योजना के नाम पर भूमि अधिग्रहण , भूमि अधिग्रहण के नाम पर उनके साथ ज्यादती, अयोध्या के निवासियों का भूमि अधिग्रहण हुआ था, ज्यादती को रोकने,मांगों को पूरा करने की मांग की, अयोध्या के मोहल्ला नोनहटिया, कनीगंज, तहसील सदर, परगना हवेली अवध के निवासियों की जमीन का भूमि अधिग्रहण.
➡मथुरा- मथुरा BJP MLA राजेश चौधरी के भाई-भतीजे का मामला, राजेश चौधरी के भाई-भतीजे ने अस्पताल में किया था तांडव, विधायक के भाई भतीजे और पीए समेत 6 पर केस दर्ज, सभी के खिलाफ हुआ हाईवे थाने में हुआ मुकदमा दर्ज, MLA के भाई, भतीजे और PRO ने की थी मारपीट, अस्पताल के स्टाफ के साथ की थी जमकर की मारपीट, विधायक के परिजनों की गुंडई CCTV कैमरे में हुई थी कैद, ICU में जबरन घुसने को लेकर हुआ था विवाद, हॉस्पिटल के संचालक ने हाईवे थाने में कराया केस दर्ज, मथुरा की मांट विधानसभा से विधायक हैं राजेश चौधरी, थाना हाईवे के महोली रोड स्थित DS हॉस्पिटल का मामला.
➡प्रतापगढ़- घर से दूर खेत में मिली युवक की लाश, युवक की लाश मिलने से गांव में हड़कंप, दो दिन पहले मुंबई से घर आया था युवक, एसपी डॉ. अनिल कुमार फोर्स के साथ पहुंचे, परिजनों ने युवक की हत्या की जताई आशंका, देहात के सैय्यदन मोहल्ला सिटी का मामला.
➡श्रावस्ती – हरदत नगर गिरंट वन क्षेत्र में अवैध कटान , बीती रात शीशम के कई पेड़ों पर चले आरे , पुलिस, वन विभाग की पेड़ों का अवैध कटान, रात के अंधेरे में बिना परमिट काटे गए शीशम के पेड़, जमुनहा पुलिस चौकी क्षेत्र के रानी पुरवा के पास का मामला.
➡गाजियाबाद- खेत में मेढ़ लगाने को लेकर हुआ विवाद , विवाद में जमकर हुआ पथराव, वीडियो वायरल, लाठी-डंडों से वार कर किया गया घायल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुकदमा भी दर्ज किया गया, मसूरी थाना क्षेत्र के भूड़गढ़ी गांव की घटना.
➡देहरादून – दून पुलिस द्वारा शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार , गिरफ्तार कर घटना का किया सफल अनावरण , अभियुक्त की हरकतों से परेशान होकर लिया था बदला, मकान मालिक द्वारा मकान खाली करवाने पर लिया बदला, मकान मालिक से बदला लेने की नियत से डाली थी फोटो, मकान मालिक व उसके परिजनों की फोटो की वायरल, फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर कर रहा था वायरल, दून पुलिस द्वारा अभियुक्त को किया गया था गिरफ्तार
➡दिल्ली – दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, अमानतुल्लाह खान की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज, अमानतुल्लाह की न्यायिक हिरासत आज हो रही है खत्म , मामले में इससे पहले कोर्ट को ईडी ने बताया था, 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुका है, अमानतुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल करेंगे.
➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी कायरतापूर्ण-राहुल, कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण-राहुल, हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है-राहुल, सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं-राहुल, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं-राहुल, आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में देश एकजुट है-राहुल.
————————————————————————-