लखनऊ-महाकुंभ को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान

➡लखनऊ-महाकुंभ को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान, इस महाकुंभ का नारा है दिव्य भव्य और डिजिटल-DGP, पीएम मोदी, सीएम योगी ने पूरी तैयारी की है-डीजीपी, साइबर स्पेस सिक्योर करने की पूरी तैयारी है-डीजीपी, साइबर स्पेस के लिए पेट्रोलिंग की है- डीजीपी, कुछ तकनीकी संस्थानों के साथ संपर्क किया है-DGP, साइबर तकनीकी एक्सपर्ट भी हायर किए गए हैं-DGP, प्रयागराज में साइबर डिजिटल थाना खोला गया- DGP

➡लखनऊ-महाकुंभ को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान, इस महाकुंभ का नारा है दिव्य भव्य और डिजिटल, पीएम मोदी, सीएम योगी ने पूरी तैयारी की है, साइबर स्पेस सिक्योर करने की पूरी तैयारी है, साइबर स्पेस के लिए पेट्रोलिंग की है, कुछ तकनीकी संस्थानों के साथ संपर्क किया है, साइबर तकनीकी एक्सपर्ट भी हायर किए गए हैं, प्रयागराज में साइबर डिजिटल थाना खोला गया-

➡लखनऊ-DGP की फर्जी आईडी बनाने वाला गिरफ्तार, जयपुर की घटना में लोगों से मांगे थे रुपए, आरोपी ने इंस्टाग्राम ID,यूट्यूब चैनल बनाया था, शुरुआत में फॉलोवर बढ़ाने के लिए काम किया, साइबर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

➡लखनऊ-महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, मेला क्षेत्र में मिल रहा श्रद्धालुओं को इलाज- ब्रजेश , 10 हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ-ब्रजेश, सेंट्रल सब अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात-ब्रजेश, केंद्रीय अस्पताल, अन्य अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज, 25 बेड वाले सब सेंट्रल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं

➡लखनऊ-बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक खत्म, करीब 4 घंटे चली बीजेपी की संगठनात्मक बैठक, महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक, बीजेपी के प्रदेश और जिले के पदाधिकारी हुए शामिल , चुनाव प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक बैठक में रहे मौजूद, यूपी बीजेपी के चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद , राष्ट्रीय सह प्रभारी नरेश बंसल भी बैठक में रहे मौजूद

➡लखनऊ-महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, मेला क्षेत्र में मिल रहा श्रद्धालुओं को इलाज, 10 हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ, सेंट्रल सब अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात, केंद्रीय अस्पताल, अन्य अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज, 25 बेड वाले सब सेंट्रल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं

➡प्रतापगढ़-एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन बड़ी सफलता, पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को पकड़ा, 38 गोवंश, एक ट्रक, रस्सी, मोबाइल आदि बरामद, पकड़े गए इजहार व शबाब पर दर्ज है कई मुकदमे, लीलापुर थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

➡लखनऊ-बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक हुई खत्म, कार्यकर्ताओं को घर-घर सम्पर्क करने के निर्देश, संविधान गौरव अभियान के तहत करेंगे सम्पर्क, संविधान गौरव अभियान में सम्मिलित होंगे

➡अयोध्या-पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह पहुंचे अयोध्या, सीएम के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ का किया समर्थन, यह भगवान राम की परंपरा का द्योतक है-बृजेश सिंह, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- बृजेश सिंह, उपचुनाव में 9 में से 7 सीटें जीते है- बृजेश सिंह, वैसे ही हम मिल्कीपुर सीट भी जीतेंगे-बृजेश सिंह

➡सुल्तानपुर -सुल्तानपुर में NTA की परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई अरेस्ट, आजमगढ़ का रहने वाला मुन्ना भाई अवध बिहारी पांडेय, प्रतापगढ़ के रहने वाले रमेश की जगह दे रहा था परीक्षा, प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, नगर कोतवाली के केंद्रीय विद्यालय का है मामला

➡रायबरेली-ट्रेन की चपेट में आई बाइक, रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय चपेट में आई, ट्रेन के आने से युवक बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भागा, ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, 2 किमी तक घसीटती रही, ट्रेन रुकने के बाद निकाली गई बाइक, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पास की

➡हमीरपुर-हमीरपुर में एक साथ दो सगे भाइयों की हुई मौत, बड़ा भाई छोटे भाई को अस्पताल से देखकर आ रहा था, अस्पताल से देखकर घर आए बड़े भाई की मौत, बड़े भाई की मौत की खबर सुन छोटे भाई ने तोड़ा दम, कुरारा थाना क्षेत्र के सरसई गांव का मामला

➡बागपत -युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, वीडियो में लात घूंसों से पिटाई करते दिख रहे 2 युवक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुटी, सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला की बताई जा रही वीडियो

➡मैनपुरी -पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ के दौरान गैंग के 7 सदस्य अरेस्ट, कब्जे से 37 आवारा पशु, तमंचे, कारतूस बरामद, पुलिस ने पशुओं को रिहा कर भेजा गया गौशाला, थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम किठाह का मामला

➡मैनपुरी -सांड के पटकने से किसान की हुए दर्दनाक मौत, आवारा जानवरों को लेकर किसानों में आक्रोश , किसान फसल की रखवाली करने खेत पर गया था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , थाना बेवर के ग्राम पुरिया की घटना

➡गोरखपुर -कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट का मामला, मनबढ़ों ने 2 युवकों पर ईंट से वार कर किया घायल, दोनों युवकों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, एक युवक की इलाज का दौरान हुई मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने तत्परता दिखाते 4 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, ब्रह्मभोज में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद, गुलहरिया क्षेत्र के बरगदही का था मामला

➡रूड़की-निर्दलीय श्रेष्ठा राणा को कारण बताओ नोटिस, रूड़की में मेयर पद की प्रत्याशी हैं श्रेष्ठा राणा, चुनाव कार्यालय अस्थायी रूप से बंद किया गया, बिना अनुमति कार्यालय खोलने के मामले में नोटिस, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला, 24 घंटे के भीतर जवाब देने के दिए गए निर्देश

➡मथुरा-थाना फरह इलाके के टोल प्लाजा का मामला, लाइन में खड़ी गाड़ियों को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, टक्कर से मौके पर मची चीख पुकार,4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, पिकअप में सवार एक ही परिवार के 12 श्रद्धालु घायल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, ट्रक छोड़कर चालक और परिचालक मौके से हुए फरार, पुलिस ट्रक के आधार पर चालक की तलाश में जुटी

➡चित्रकूट-अनियंत्रित कार ने खड़ी कार पर मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी पर एक के बाद एक कार ने मारी ताबड़तोड़ टक्कर, तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर चालक हुआ फरार, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, शहर कोतवाली के डाकघर के समीप की घटना

➡अयोध्या-2 दिन अयोध्या के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, 8 जनवरी को सीएम योगी पहुंचेंगे मिल्कीपुर, मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज पलिया के मैदान में करेंगे सभा , मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सीएम भरेंगे हुंकार, मिल्कीपुर जनता को देंगे परियोजनाओं की सौगात, 11 जनवरी को द्वादशी वार्षिक उत्सव में होंगे शामिल, सीएम अंगद टीले पर जनसभा को करेंगे संबोधित

➡जालौन-जालौन पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ा, विद्युत पोलों से तार चोरी करते थे चोर, चोरों ने 9 विद्युत पोलों से तार किया था पार, कब्जे से 1 लोडर में 5 बंडल विद्युत केबिल बरामद, चोरो के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡सहारनपुर -सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर जेबकतरों का आतंक, स्टेशन पर नौचंदी ट्रेन में जाने वाले यात्री की जेब कटी, जेब कटने के बाद जेबकतरे के पीछे भागे पीड़ित यात्री, यात्री ने जेबकतरे को स्टेशन के बाहर मौके पर पकड़ा, जेब कतरे को लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा, लोगों ने जेब कतरे को पुलिस को सौंप दिया है

➡अलीगढ़ -अलीगढ़ में भारत समाचार की ख़बर का असर, खुले आसमान के नीचे मजदूरों का काटनी पड़ी थी रात, कपड़े जलाकर मजदूरों के रात काटने की चली थी ख़बर, नगर निगम द्वारा अलाव के लिए लकड़ी नहीं दी थी, ख़बर चलने के बाद नगर आयुक्त निकले भ्रमण पर, कई चौराहों पर अलाव के लिए पहुंचाई गई लकड़ियां, खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाने की छिड़ी मुहिम

➡कन्नौज -महिला ने पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति पर लगाया आरोप, महिला ने व्यक्ति पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने, मारपीट करने का भी लगाया आरोप, महिला ने बच्चों के साथ भी मारपीट का लगाया आरोप, महिला ने 3 महीने में पुलिस से 4 बार कर चुकी शिकायत, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡ललितपुर-गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या का मामला, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने दो हत्यारोपी युवकों किया गिरफ्तार, एसपी सहित गांव में भारी पुलिसफोर्स तैनात, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, पूराकलां क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बलरगुवां का मामला

➡अलीगढ़ -बाइक सवारों ने भीख मांग रही किशोरी को रौंदा, हुई घायल, इलाज के बहाने मुंह में कपड़ा ठूंस कर ले जा रहे थे जंगल, शक होने पर बकरियां चरा रहे लोगों ने युवकों का किया पीछा, भीड़ अपनी ओर आते देख किशोरी को फेंककर हुए फरार, ल्होसरा इलाके के रेलवे लाइन के पास फेंककर हुए फरार, पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, रोरावर थाना इलाके के हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट

➡पीलीभीत-10 दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का लगाया आरोप, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, कोतवाली गेट पर परिजनों की हुई पुलिस से नोकझोंक, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पकड़िया चौराहा के पास का मामला

➡मिर्जापुर -पोस्टमार्टम हाउस से शव गायब होने का मामला, जांच के बाद CMO ने प्रेसनोट जारी कर दी सफाई, पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी की नहीं है गलती, परिजन ने गलत शव की पहचान कर ले गए, सीएमओ ने दोनों परिवार की आपस में सुलह कराई, सुलह के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस, गंगा घाट से राख ले जाएंगे सिंगरौली से आए परिजन

➡जालौन-नकली DAP खाद किसानों को बेचने वालों पर कार्रवाई, नकली खाद बेचने वाले 4 अभियुक्तों पर NSA की कार्रवाई, 1 दिसंबर को कृषि अधिकारियों ने की थी छापेमारी, खाद भंडारों-गोदामों में पकड़ी थी 1 हजार बोरी नकली खाद, पुलिस ने मौके से 10 अभियुक्तों को किया था गिरफ्तार, उरई कोतवाली पुलिस ने की NSA की कार्रवाई

➡बलिया -सिंचाई विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही, नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, किसानों की फसल जलमग्न होने से भारी आक्रोश, सिंचाई विभाग के अधिकारियों का लगाया आरोप, नहर,माइनरों की सफाई न होने से हुई थी कमजोर, करम्मर माईनर के बभनौली गांव के पास टूटी नहर

➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में पेड़ पर चढ़ा दिखा तेंदुआ, तेंदुए की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन जारी, वन विभाग की टीम की कांबिंग जारी, तेंदुए के आतंक से दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ने खेतों में डाला डेरा, दुर्गनपुर हरियाखेड़ा, कमरुद्दीन नगर में डेरा डाला

➡फिरोजाबाद-हनुमान जी के मंदिर को बजरंग दल ने खुलवाया, वर्षों से बंद पड़ा था हनुमान जी का मंदिर, मंदिर को खुलवाकर विधि विधान से की पूजा पाठ, रसूलपुर के मोहल्ला पुराना रसूलपुर का मामला

➡अयोध्या-ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पहुंची अयोध्या, मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने अखिलेश यादव को दी सलाह, चुनाव भूल कर जाएं हरिद्वार, जाकर करें दर्शन, जहां जहां शिवलिंग मिलेंगे वहां-वहां खुदाई होगी, मंदिर भी बनेगा, अखिलेश के बोलने से कुछ नहीं होगा

➡दिल्ली-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जन्मदिन की बधाई दी, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को दी शुभकामनाएं, आवास पर जाकर जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएं दी, सीएम धामी ने सम सामयिक विषयों पर चर्चा की

➡दिल्ली-रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, CM आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान, आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया-बिधूड़ी, आतिशी मार्लेना से सिंह हो गईं- रमेश बिधूड़ी
———————————————————————————–
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *