लखनऊ – यूपी भाजपा कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव पास
➡जनकल्याण के लिए पीएम मोदी,सीएम योगी का धन्यवाद
➡एक हाथ में संविधान,दूसरे में समता का निशान का नारा
➡छत्रपति शिवाजी को पथ प्रदर्शक बनाकर आगे बढ़ेंगे
➡महात्मा ज्योतिबा फुले को पथ प्रदर्शक बनाकर आगे बढ़ेंगे
➡यूपी भाजपा की कार्यसमिति सपा और कांग्रेस पर हमला
➡प्रस्ताव में राहुल को हिंदू विरोधी बताया और कहा गया
➡अगर सत्ता में राहुल आते तो हिंदू के बोलने पर लगता प्रतिबंध ➡कार्यकर्ताओं के सम्मान और रक्षा का वादा किया गया
➡विकसित भारत के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया
➡आने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता लग जाएं – CM Yogi
➡सपा ने राम,कृष्ण और शिव परंपरा को लहूलुहान किया – CM
➡सपा दलित चिंतकों का करती है अपमान – सीएम योगी
➡केशव मौर्य ने भी कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात कही
➡केशव ने कहा, मेरी नजर में सरकार से बड़ा संगठन
➡कार्यकर्ताओं का सम्मान हमेशा हमारी प्राथमिकता – केशव मौर्य
➡जेपी नड्डा ने कहा, अधिकतर पार्टियां परिवारवादी हैं
➡बीजेपी के लिए पूरा देश उसका परिवार – जेपी नड्डा
➡BJP सबका साथ सबका विकास के साथ – जेपी नड्डा
➡राम मंदिर चुनाव का नहीं, आस्था का मुद्दा – जेपी नड्डा
➡संविधान को कांग्रेस ने सबसे अधिक आघात पहुंचाया- नड्डा
➡भूपेंद्र चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं के सम्मान का मुद्दा उठाया
➡भूपेंद्र ने कहा, चिंता नहीं चिंतन करें, चुनाव में लग जाएं
➡डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा
➡फरेबी विपक्ष के कारनामें घर-घर बताएं कार्यकर्ता – पाठक