शहीद हुए जवानों को लक्ष्मीबाई पार्क में महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जला कर श्रद्वांजलि अर्पित

झांसी। कांग्रेसजनों ने पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कठुआ में गश्ती दल के शहीद हुए जवानों को लक्ष्मीबाई पार्क में महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जला कर श्रद्वांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, राम प्रकाश अग्रवाल, रामकुमार शुक्ला, भरत राय, अखिलेश गुरूदेव, श्ंाभू सेन, प्रीति श्रीवास, बीएल भास्कर, शहनवाज हुसैन, नफीस मकरानी, इशहाक अली, एड0 शहनवाज, राजकुमार फौजी, जान मोहम्मद, राजकुमार सेन, अशोक कंसौरिया, सूरज प्रकाश राय, गंगा राम बाबा, मृजंपजय रायकवार, अनिल रिछारिया, अमीर चन्द आर्य, हरि शंकर, आशीष यादव, सुरेश झा, हिमांशु बाजपेयी, घनश्याम दास वर्मा, पवन राज, रशीद मंसूरी, मेवा लाल भण्डारिया, पार्वती चौधरी, महमूद, हरीराम श्रीवास और अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *