झाँसी। संघर्ष सेवा समिति की ख्याति अब देश प्रदेश के साथ विदेश तक पहुंच रही है नेपाल से महाकालेश्वर दर्शन करने आए जनप्रतिनिधियों का एक मंडल संघर्ष सेवा समिति की ख्याति सुन आज कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से जाना और डॉक्टर संदीप सरावगी सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यों की जमकर तारीफ की। जनप्रतिनिधि मंडल में रूपंदेही क्षेत्र नंबर चार के सांसद प्रमोद यादव, विधायक अष्टभुज पाठक, माया देवी गांव पालिका के सभापति पदम भंडारी, रेडिसन होटल के मालिक बुद्धिराम यादव, क्षेत्रीय सभापति मुकेश यादव, नेपाली कांग्रेस के रूपंदेही से महासमिति सदस्य जय चंद्र यादव, प्रधान शिव कुमार यादव, पार्टी मेंबर संतोष मिश्रा, उमेश दुबे व रामकृष्ण यादव सम्मिलित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय आकर सर्वप्रथम कार्यालय का भ्रमण किया और समिति की कार्यशैली के बारे में सदस्यों से चर्चा की तत्पश्चात डॉ० संदीप सरावगी द्वारा सभी प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह के रूप में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्तियां भेंट की गई। नेपाल से आए विदेशी मेहमानों द्वारा डॉक्टर संदीप एवं सभी सदस्यों को नेपाल आगमन के लिए भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर दीपक यादव, बसंत गुप्ता ,अरुण पांचाल, राकेश अहवार, सुशांत गुप्ता,भूपेन्द्र यादव, मास्टर मन्नालाल, आशीष विश्वकर्मा, शैलेंद्र राय, दीक्षा साहू, राजू सेन, राज कपूर यादव, कमल मेहता, मयंक यादव, रजनी गौतम, आदि उपस्थित रहे
संघर्ष सेवा समिति की ख्याति सुन कार्यालय पहुंचा विदेशी जनप्रतिनिधियों का जत्था रिपोर्ट: अनिल मौर्य
